ZIM vs AFG: 38 साल के क्रिकेटर ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट को बनाया यादगार, शतक जड़कर अफगानिस्तान का किया खस्ता हाल
जिंबाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। शॉन विलियम्स (145*) के शानदार शतक के दम पर जिंबाब्वे ने पहले दिन स्टंप्स तक 85 ओवर में 363/4 का स्कोर बनाया। विलियम्स के अलावा कप्तान क्रैग इरविन (56*) और डेब्यूटेंट बेन करन (68) ने अर्धशतक जमाए। जिंबाब्वे ने अफगानिस्तान का बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन खस्ता हाल किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 38 साल के क्रिकेटर शॉन विलियम्स (145*) के यादगार शतक के दम पर जिंबाब्वे ने गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन विशाल स्कोर बनाया। बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन जिंबाब्वे ने स्टंप्स तक 85 ओवर में 4 विकेट खोकर 363 रन बनाए। विलियम्स के साथ कप्तान क्रैग इरविन (56*) क्रीज पर डटे थे।
शॉन विलियम्स ने अपने करियर के 16वें टेस्ट में पांचवां शतक जमाया। यह शतक इसलिए यादगार रहा क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने तीसरा टेस्ट सैकड़ा जड़ा। इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज शॉन विलियम्स ने न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ एक-एक शतक जमाया। अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर इस तरह का शतक जमाना वाकई बल्लेबाज के लिए खास है।
बेन करन ने डेब्यू में किया धमाका
बता दें कि जिंबाब्वे के कप्तान क्रैग इरविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनर जॉयलॉर्ड गंबी (9) और डेब्यूटेंट बेन करन (68) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। नवीद जदरान ने गंबी को अफसर जजई के हाथों कैच आउट कराकर जिंबाब्वे को पहला झटका दिया। करन को फिर तकुदवनाशे काइतानो (46) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की।
यह भी पढ़ें: 36 की उम्र में गेंदबाजों के लिए काल बने सीन विलियम्स, ठोक दिया तीसरा शतक
इंग्लिश क्रिकेटर्स सैम और टॉम करन के भाई बेन ने अपने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया। वह 74 गेंदों में 11 चौके की मदद से 68 रन बनाकर गजनफर की गेंद पर आउट हुए।
शॉन विलियम्स ने लूटी महफिल
इसके बाद काइतानो ने विलियम्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। जहीर खान ने सेदीकुल्लाह के हाथों कैच आउट कराकर जिंबाब्वे को तीसरा झटका दिया। 200 रन पार होने के बाद गजनफर ने डियोन मायर्स (27) का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। विलियम्स को फिर कप्तान इरविन का साथ मिला और दोनों ने अफगानी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया।
SEAN WILLIAMS! Our Zimbabwean legend crosses the line for a magnificent century.
His fifth in test cricket and a phenomenal one for Zimbabwe.
Very proud! Onwards we go! pic.twitter.com/2amMf7nLbc
— Adam Theo🇿🇼🏏 (@AdamTheofilatos) December 26, 2024
बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर विलियम्स ने अपने शॉट खुलकर खेले और पांचवां शतक पूरा किया। विलियम्स अंत तक नाबाद रहे और 161 गेंदों में 9 चौके व तीन छक्के की मदद से नाबाद 145 रन बनाए। इरविन ने विलियम्स का बखूबी साथ निभाया और 94 गेंदों में 6 चौके की मदद से नाबाद 56 रन बनाए।
अफगानिस्तान को करना होगी तगड़ी वापसी
अफगानिस्तान की तरफ से एएम गजनफर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। इसके अलावा नवीद जदरान और जहीर खान के खाते में एक-एक विकेट आया। अफगानिस्तान की कोशिश दूसरे दिन तगड़ी वापसी करते हुए जिंबाब्वे को कम स्कोर पर रोकने की होगी। वहीं, मेजबान टीम विशाल स्कोर बनाकर अफगानिस्तान पर पूरी तरह दबाव डालना चाहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।