ICC WC Qualifiers: Sean Williams ने बल्ले से मचाई तबाही, अमेरिकी गेंदबाजी अटैक से हुआ खिलवाड़, ठोका तूफानी शतक
Sean Williams 2nd Hundred ICC WC Qualifiers 2023 जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स का बल्ला आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में जमकर बोल रहा है। अमेरिका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में विलियम्स ने जमकर तबाही मचाई और टूर्नामेंट का दूसरा शतक ठोका। कप्तान की उम्दा पारी के दम पर जिम्बाब्वे की टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर 2023 में सीन विलियम्स के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं। नेपाल के खिलाफ जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे तेज शतक जमाने के बाद विलियम्स के बल्ले से एक और विस्फोटक सेंचुरी निकली है। इस शतकीय पारी के दौरान विलियम्स ने कई बड़े रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया है।
सीन विलियम्स ने मचाई तबाही
जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज सीन विलियम्स ने अमेरिका के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। विलियम्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए महज 101 गेंदों पर 174 रन की यादगार पारी खेली। इस दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान के बल्ले से 21 चौके और 5 गगनचुंबी निकले। विलियम्स अपने दोहरे शतक से भले ही चूक गए, लेकिन उन्होंने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली।
102*(70) in 1st match.
91(58) in 2nd match.
23(26) in 3rd match.
174(101) in 4th match.
Sean Williams leading Zimbabwe team in this qualifiers, and he had been phenomenal. He leading by example. He is leading runs scorer in this qualifiers - TAKE A BOW, SEAN WILLIAMS. pic.twitter.com/dOnP55NPOs
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 26, 2023
जिम्बाब्वे की तरफ से तीसरी सबसे बड़ी इनिंग
सीन विलियम्स द्वारा खेली गई 174 रन की पारी वनडे क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे की ओर से तीसरी सबसे बड़ी पारी भी है। विलियम्स ने अपनी इनिंग के दौरान अमेरिका के हर गेंदबाज की जमकर धुनाई की। इससे पहले नेपाल के खिलाफ भी विलियम्स का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने महज 70 गेंदों पर शतक ठोक था।
जिम्बाब्वे ने खड़ा किया सबसे बड़ा टोटल
कप्तान सीन विलियम्स की शतकीय पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार किया। अमेरिका के खिलाफ बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 408 रन टांगे। वहीं, जॉयलॉर्ड गम्बी ने भी बेहतरीन बैटिंग करते हुए 78 रन का योगदान दिया। आखिरी के ओवरों में रयान बर्ल ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 16 गेंदों पर 47 रन कूटे। सिकंदर रजा ने 27 गेंदों पर 48 रन जड़े।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।