Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs AFG Day 4: बारिश ने बिगाड़ा चौथे दिन का खेल, अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 500 के पार

    रहमत शाह के शतक और कप्‍तान हशमतुल्लाह शाहिदी के शतक की बदौलत अफगानिस्‍तान ने पहले टेस्‍ट की पहली पारी में 500 से ज्‍यादा रन बना लिए हैं। चौथे दिन स्‍टंप तक अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 515-3 है। बारिश के चलते चौथे दिन सिर्फ 31 ओवर का ही खेल हुआ। इससे पहले टॉस जीतकर बल्‍लेबाज करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे ने पहली पारी में 586 रन बनाए थे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 29 Dec 2024 11:57 PM (IST)
    Hero Image
    रहमत शाह ने बनाए 234 रन। इमेज- अफगानिस्‍तान क्रिकेट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्‍बाब्‍वे क्रिकेट टीम और अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश के चलते मैच को बीच-बीच में रोकना पड़ा। ऐसे में चौथे दनि31 ओवर का ही खेला हुआ। स्‍टंप तक अफगानिस्‍तान का स्‍कोर 3 विकेट के नुकसान पर 515 रन है। कप्‍तान हशमतुल्लाह शाहिदी 367 गेंदों पर 179 रन और अफसर जजई 87 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद हैं।

    चौथे दिन आउट हुए रहमत शाह

    तीसरे दिन स्‍टंप तक अफगानिस्‍तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 425 रन था। रहमत शाह 231 और शाहिदी 141 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। चौथे दिन की शुरुआत में ही अफगानिस्‍तान को बड़ा झटका लगा। न्यूमैन न्यामुरी ने रहमत शाह को अपना शिकार बनाया।

    शाह ने 424 गेंदों पर 234 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 23 चौके और 3 छक्‍के भी लगाए। इसके बाद हशमतुल्लाह और जजई तीसरे विकेट के लिए 87 रन जोड़ चुके हैं। अफगानिस्‍तान के सलामी बल्‍लेबाज सेदिकुल्लाह अटल 3 और अब्दुल मलिक 23 रन बनाकर आउट हुए।

    ये भी पढ़ें: ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे का किया क्लीन स्वीप, व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार छठी सीरीज जीती

    जिम्‍बाब्‍वे ने पहली पारी में बनाए 586 रन

    इससे पहले टॉस जीतकर बल्‍लेबाज करने उतरी जिम्‍बाब्‍वे ने पहली पारी में 586 रन बनाए। जिम्‍बाब्‍वे की ओर से तीन बल्‍लेबाजों ने शतक लगाया। सीनी विलियम्‍स ने 174 गेंदों पर 154 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्‍तान क्रेग एर्विन ने 176 गेंदों पर 104 रन और ब्रायन बेनेट 124 गेंदों पर 110 रन बनाकर नाबाद रहे।

    ओपनर बेन कुरेन ने फिफ्टी जड़ी। उन्‍होंने 74 गेंदों का समाना किया और 11 चौकों की मदद से 68 रन ठोके। अफगानिस्‍तान की ओर से गजनफर ने सबसे ज्‍यादा 3 विकेअ चटकाए। उनके अलावा नवीद जादरान, जाहिर खान और जिया उर रहमान को 2-2 सफलताएं मिलीं। अजमतुल्लाह उमरजई की झोली में भी 1 विकेट आया।

    ये भी पढ़ें: ZIM vs AFG: 38 साल के क्रिकेटर ने बॉक्सिंग-डे टेस्‍ट को बनाया यादगार, शतक जड़कर अफगानिस्‍तान का किया खस्‍ता हाल