Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे का किया क्लीन स्वीप, व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार छठी सीरीज जीती

    Updated: Sat, 21 Dec 2024 08:04 PM (IST)

    अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की। आखिरी वनडे मैच में अफगानिस्तान ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पारी 127 रन बनाकर सिमट गई। अल्लाह गजनफर ने पांच और राशिद ने तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने दो विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।

    Hero Image
    अल्लाह गजनफर ने लिए पांच विकेट। फोटो- ACB

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। अफगानिस्तान ने आखिरी वनडे मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान की टीम ने इस साल लगातार छठी व्हाइट-बॉल सीरीज जीती। अंतिम वनडे मैच में गजनफर ने पांच लिए, इसके बाद दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उन्हें फैसले का फायदा भी मिला। गेंदबाजों ने शुरुआती पावर-प्ले में जिम्बाब्वे का स्कोर 38/3 पर ला दिया। जिम्बाब्वे के सीनियर खिलाड़ी सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, राशिद खान ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने रजा को आउट करके मेजबान टीम की कमजोर बल्लेबाजी को और कमजोर कर दिया।

    रहस्यमयी स्पिनर का कहर

    अफगानिस्तान के रहस्यमयी स्पिनर अल्लाह गजनफर ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को बेबस कर दिया। गजनफर ने दस ओवरों की शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, जिससे मध्य और निचले क्रम के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ गईं। केवल विलियम्स कुछ हद तक लंबी पारी खेल सके। सीन विलियम्स ने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। तेजी से रन बनाने की कोशिश में उनके आउट होने से जिम्बाब्वे 127 रन पर सिमट गई। राशिद ने तीन विकेट चटकाए।

    सेदिकुल्लाह ने जड़ा अर्धशतक

    मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने परिपक्वता और धैर्य का परिचय दिया। रिचर्ड नगारवा की अगुआई में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों ने स्विंग की परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए अच्छी शुरुआत की। अब्दुल मलिक 29 रन बनाकर नगारवा का शिकार बने। दूसरी ओर, सेदिकुल्लाह अटल ने आत्मविश्वास और संयम के साथ खेलते हुए अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार अर्धशतक बनाया और 52 रन बनाकर आउट हुए।

    चैंपियंस ट्रॉफी की अच्छी तैयारी

    कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और रहमत शाह ने लगातार साझेदारी करते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज अपने नाम कर ली। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अफगानिस्तान के लगातार उम्दा प्रदर्शन से उनकी तैयारियों को बल मिला है।

    यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान ये तूने क्या किया... जिम्बाब्वे को 232 रन से हराकर इतिहास रच दिया; 17.5 ओवर में ही सिमट गया मेजबान देश