Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान ये तूने क्या किया... जिम्बाब्वे को 232 रन से हराकर इतिहास रच दिया; 17.5 ओवर में ही सिमट गया मेजबान देश

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 09:10 PM (IST)

    अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को गुरुवार को 232 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। सेदिकुल्लाह अटल के पहले वनडे शतक के बाद अफगान गेंदबाजों ने घरेलू टीम को 17.5 ओवर में 54 रन पर आउट कर दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे के 9 बल्लेबाज दहाई का स्कोर तक नहीं कर पाए।

    Hero Image
    अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 238 रन से हराया। फोटो- ACB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने गुरुवार, 19 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे को 232 रनों से हराकर अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत (रनों के अंतर से) दर्ज की। उनकी पिछली सबसे बड़ी जीत सितंबर 2024 में आई थी, जब उन्होंने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 177 रनों से हराया था। इस बीच, हरारे में 286 रनों का बचाव करते हुए अफगानों ने घरेलू टीम को 17.5 ओवरों में 54 रन पर आउट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेदिकुल्लाह अटल ने अपने पहले वनडे शतक के साथ जीत की नींव रखी, जिसके बाद फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई, अल्लाह गजनफर और नवीद जादरान की चौकड़ी ने विपक्षी टीम को परेशान कर दिया। अफगान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है, जिसका आखिरी वनडे 21 दिसंबर को हरारे में होगा।

    अफगान टीम ने बनाए 286 रन 

    पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद, अफगानिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। अटल और अब्दुल मलिक ने 35 ओवर में पहले विकेट के लिए 191 रनों की विशाल साझेदारी करके मंच तैयार किया। मलिक दुर्भाग्यशाली रहे कि वे अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 101 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हो गए।

    दूसरी ओर, अटल 43वें ओवर तक खेलते रहे और 128 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी 29 बहुमूल्य रन जोड़े। जिम्बाब्वे के लिए, न्यामहुरी ने तीन विकेट चटकाए। ट्रेवर ग्वांडू ने दो विकेट लिए, लेकिन 70 रन लुटाए।

    9 बल्लेबाज नहीं बना सके दहाई का आंकड़ा

    लक्ष्य का पीछा करते हुए बेन करन के छह गेंदों पर शून्य पर रन आउट होने के बाद जिम्बाब्वे की टीम मैच में कभी वापसी नहीं कर पाए। सीन विलियम्स और सिकंदर रजा को छोड़कर जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। करन के अलावा ब्रायन बेनेट, ग्वांडू और टिनोटेंडा मापोसा भी अपना खाता तक नहीं खोल सके।

    आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के लिए चुने गए गजनफर ने 3.5 ओवर में दो मेडन और 9 रन देकर तीन विकेट लिए। जादरान ने तीन ओवर में एक मेडन के साथ 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए। फजलहक फारूकी ने भी दो विकेट लेकर निराश नहीं किया। ओमरजई ने डायन मायर्स का अहम विकेट लिया।

    यह भी पढे़ं- ZIM vs AFG: एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले अफगानी खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक, IPL ऑक्शन में रहा था अनसोल्ड