ZIM vs AFG: एक ओवर में सात छक्के लगाने वाले अफगानी खिलाड़ी ने जड़ा तूफानी शतक, IPL ऑक्शन में रहा था अनसोल्ड
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन का स्कोर बनाया। इसमें सेदिकुल्लाह अटल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सेदिकुल्लाह अटल ने अपने वनडे करियर की पहली सेंचुरी जड़ते हुए 104 रन की पारी खेली। अटल ने अब्दुल मलिक के साथ मिलकर 191 रन की साझेदारी की।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा है। अटल ने गुरुवार, 19 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच दूसरे वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल की। पिछले महीने, अटल को सऊदी अरब के जेद्दा में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था।
अटल का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था, लेकिन मेगा नीलामी में वह अनसोल्ड रहे थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ने के लिए 125 गेंद ली। 23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 128 गेंद पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 104 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 286 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
𝐇𝐔𝐍𝐃𝐑𝐄𝐃! 💯
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 19, 2024
Sediqullah Atal puts on a remarkable batting display and brings up a terrific hundred against Zimbabwe in the 2nd ODI. 🤩
Fantastic batting by the youngster to get into his maiden hundred in international cricket. 👏#AfghanAtalan | #ZIMvAFG |… pic.twitter.com/g3ttuazcbK
पहले विकेट के लिए जोड़े 191 रन
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिलने के बाद अटल ने अब्दुल मलिक के साथ मिलकर 35 ओवर में 191 रन जोड़े। न्यूमैन न्यामहुरी ने 84 के निजी स्कोर पर अब्दुल मलिक को पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, दूसरे छोर से अटल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रहे और 43वें ओवर में न्यामहुरी के तीसरे शिकार बने।
एक ओवर में जड़ चुके हैं सात छक्के
गौरतलब हो कि जुलाई 2023 में, अटल ने काबुल प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान एक ओवर में सात छक्के लगाने के बाद सुर्खियां बटोरीं थी। शाहीन हंटर्स के लिए खेलते हुए अटल ने आमिर जजई के ओवर में सात छक्के लगाए थे। जजई ने उस ओवर में 48 रन लुटाए थे, जबकि अटल ने 56 गेंद पर सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए।
ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
बात दें कि हाल ही में ओमान में हुए मेंस इमर्जिंग एशिया कप में अफगानिस्तान की जीत के बाद अटल शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। पांच मैचों में अटल ने 122.66 की औसत और 147.79 की स्ट्राइक-रेट से 368 रन बनाए। पांच वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अटल ने 21.07 की औसत से 274 रन बनाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।