ZIM vs AFG: अंपायर से पंगा लेना अफगान खिलाड़ी को पड़ा भारी, ICC ने ठोका जुर्माना
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब पर शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नईब पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। दूसरे टी20I में यह घटना घटी थी। अफगानिस्तान सीरीज जीत ली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। गुलबदीन नईब पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है। उन्हें खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है।
नईब ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताई। यह घटना जिम्बाब्वे की दूसरी पारी के 11वें ओवर में हुई जब अंपायर ने राशिद खान की गेंद पर ताशिंगा मुसेकीवा के खिलाफ एलबीडब्लू की अपील ठुकरा दी। इसी पर गुलबदीन ने आपत्ति जताई थी।
DRS को लेकर हुआ विवाद
आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'मैच में डीआरएस उपलब्ध न होने के बावजूद, नायब ने नकली प्रार्थना में झुककर और समीक्षा का अनुरोध करके असहमति प्रदर्शित की। जुर्माने के अलावा, नईब को उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है, जो 24 महीने की अवधि के भीतर उनका पहला अपराध है।
आईसीसी ने कहा, क्रिकेटर ने अपराध स्वीकार कर लिया है और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया है। इसके परिणामस्वरूप औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। इसके बाद रेफरी ने गुलबदीन पर जुर्माना लगाया।
दूसरा मैच 50 रन जीता
इस घटना के बावजूद, अफगानिस्तान ने मैच 50 रन से जीत लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए थे, जिसमें दरवेश रसूली ने अर्धशतक लगाया था। गुलबदीन ने भी 26 रन बनाए और अफगानिस्तान को 150 के पार पहुंचाया। गेंदबाजी करते हुए, नवीन-उल-हक और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह उमरजई और फरीद अहमद मलिक ने बाकी चार विकेट साझा किए।
अफगानिस्तान ने जीती सीरीज
आखिरी टी20I मैच में अफगानिस्तान ने तीन विकेट से जीत दर्जकर सीरीज 2-1 से जीत ली है। ओमरजई ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 34 रन की पारी खेली। गुलबदीन ने 22 रन की पारी खेली। जिम्बाब्वे ने 127 रन बनाए थे। अफगानिस्तान ने 128 रन बनाकर मैच जीत लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।