ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे ने 5 साल बाद अफगानिस्तान को टी20I में हराया, रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से दर्ज की जीत
जिम्बाब्वे ने पांच साल के लंबे इंतजार के बाद अफगानिस्तान को टी20I में मात दी। हरारे में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे ने चार विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर मैच जीता। बेनेट ब्रायन ने 49 रन की जुझारू पारी खेली।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जिम्बाब्वे ने टी20I सीरीज में रोमांचक जीत के साथ शुरुआत की है। पहले टी20I मैच में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने धैर्य बनाए रखा और आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की। यहां जिम्बाब्वे की अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरी टी20I जीत है। पांच साल पहले जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को हराया था।
हरारे क्रिकेट क्लब में खेल गए पहले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। बिना टीम का खाता खुले ही अफगानिस्तान ने गुरबाज का विकेट गंवा दिया। वह शून्य पर आउट हुए। सिद्दिकउल्लाह अटल तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। 58 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद टीम मुश्किल में थी तब करीम जनत और मोहम्मद नबी ने जुझारू पारी खेली। करीम जनत 49 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे। नबी ने 27 गेंद पर 44 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर बनाया। नगारावा ने तीन विकेट हासिल की।
Zimbabwe win a last-ball thriller to take a 1-0 lead in the series ⚡#ZIMvAFG #VisitZimbabwe 📝 https://t.co/EjMJE3pB5B pic.twitter.com/DyCYkTNKPb
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 11, 2024
ब्रायन की जुझारू पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 11 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। बेनेट और मायर्स ने साझेदारी की और जिम्बाब्वे को मैच में वापस ला दिया। ब्रायन अनलकी रहे और 49 गेंद पर 49 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। मायर्स ने 32 रन की पारी खेली। हालांकि, एक बार जब यह साझेदारी टूट गई, तो अचानक नियमित अंतराल पर विकेट गिरने लगे।
नवीन के ओवर में पलटा मैच
नवीन उल हक द्वारा फेंके गए 15वें ओवर ने जिम्बाब्वे को मैच फिर वापस ला दिया। नवीन ने 6 वाइड और एक नो-बॉल के साथ 13 गेंद का ओवर समाप्त किया, जिसमें तेज गेंदबाज ने 19 रन दिए। हालांकि, राशिद खान ने अगले ही ओवर में दो विकेट लेकर वापसी की। जिम्बाब्वे को आखिरा ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर मुसेकीवा चौका लगाया और अगली दो गेंद पर दो-दो रन लिए। एक गेंद डॉट रही और अगली गेंद पर दो रन बने। आखिरी गेंद पर एक रन लेकर जिम्बाब्वे ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
पांच साल बाद मिली जीत
जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 145 रन बनाकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। नवीन ने तीन विकेट लिए और राशिद खान ने दो विकेट चटकाए। मैच बेहद रोमांचक रहा। मैच कभी अफगानिस्तान की तरफ मुड़ जाता तो कभी जिम्बाब्वे की तरफ। अंत में मेजबान देश ने धैर्य और समझदारी से खेलते हुए बाजी मार ली। जिम्बाब्वे ने इससे पहले अफगानिस्तान को पांच साल पहले ट्राई सीरीज के एक मैच में हराया था। उस मैच में जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।