WPL 2025: डब्ल्यूपीएल में हुआ पहला सुपर ओवर, रोमांचक मैच में यूपी ने आरसीबी को दी करारी शिकस्त
स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू काफी कोशिशों के बाद भी यूपी वॉरियर्स को हरा नहीं पाई और सुपर ओवर में मात खा गई। 20 ओवरों के बाद दोनों टीमों ने 180 रनों का बराबर स्कोर बनाया। इसके बाद मैच सुपर ओवर में गया जहां यूपी ने बाजी मार ली। ये विमंस प्रीमियर लीग का पहला सुपर ओवर था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में सोमवार को यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकबाले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सुपर ओवर में हरा दिया। ये इस लीग का पहला सुपर ओवर था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 180 रन बनाए। यूपी की टीम भी 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 180 रन बना सकी। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें यूपी ने बाजी मारी।
सुपर ओवर में यूपी की टीम ने पहले बैटिंग की और एक विकेट खोकर आठ रन बनाए। आरसीबी की टीम चार रन ही बना सकी और मैच हार गई। इसी के साथ एलिसा पैरी की 56 गेंदों पर नाबाद 90 रनों की शानदार पारी पर पानी फिर गया। यूपी को मैच टाई कराने में मदद की सोफी एक्लेस्टन ने, जिन्होंने 19 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- WPL का सबसे यादगार मैच! हेनरी ने जड़ा तेज अर्धशतक तो हैरिस ने झटकी हैट्रिक, UP Warriorz की एकतरफा जीत
सोफी की दमदार पारी
सोफी ने विषम परिस्थितियों में बल्ले से तूफानी पारी खेलने के बाद सुपर ओवर में शानदार गेंदबाजी की जिससे यूपी ने वापसी करते हुए आरसीबी को हरा दिया। डब्ल्यूपीएल के पहले सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स की टीम ने चिनेले हेनरी (04) का विकेट गंवाकर किम गार्थ के ओवर में एक विकेट पर आठ रन बनाए।
आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और ऋचा घोष इसके जवाब में एकलस्टोन के ओवर में चार रन ही बना सकीं जिससे उनकी टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
𝗦𝘂𝗽𝗲𝗿 𝗦𝗼𝗽𝗵𝗶𝗲! 🔝
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 24, 2025
A special performance from a memorable match! 💛#TATAWPL | #RCBvUPW | @UPWarriorz | @Sophecc19 pic.twitter.com/uXMB2Q4ubg
सुपर ओवर से पहले का हाल
आरसीबी के 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी ने सोफी एकलस्टोन के चार छक्के और एक चौके की मददसे खेली गई तूफानी पारी और श्वेता सहरावत (31) की पारियों की बदौलत 11वें ओवर में 93 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद 20 ओवर में 180 रन बनाकर मुकाबले को टाई करके सुपर ओवर में खींचा। एकलस्टोन पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट हुईं।
आरसीबी ने इससे पहले एलिस पैरी की 56 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों से खेली नाबाद 90 रन की पारी और डैनी व्याट जाज (57 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 180 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।