WPL का सबसे यादगार मैच! हेनरी ने जड़ा तेज अर्धशतक तो हैरिस ने झटकी हैट्रिक, UP Warriorz की एकतरफा जीत
चिनेले हेनरी और ग्रेस हैरिस के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत यूपी वॉरियर्स ने शनिवार को महिला प्रीमियर लीग 2025 के आठवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 33 रन से मात दी। हेनरी ने टूर्नामेंट के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड बी करारी की। ग्रेस हैरिस ने मौजूदा सीजन की पहली हैटट्रिक सहित कुल चार विकेट झटके। यूपी वॉरियर्स ने मौजूदा सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यूपी वॉरियर्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा मुकाबले में 33 रन से पटखनी देकर मौजूदा सीजन में अपनी जीत का खाता खोला। यूपी वॉरियर्स ने इस जीत को अपने लिए बेहद खास और यादगार बनाया।
चिनेले हेनरी (62) ने टूर्नामेंट के सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी। वहीं, ग्रेस हैरिस ने मौजूदा सीजन की पहली हैटट्रिक पूरी की। ग्रेस के अलावा क्रांति गौड़ ने चार विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध नौ विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 144 रन पर सिमट गई। इस दौरान ग्रेस हैरिस ने जहां इस सत्र की पहली हैटट्रिक समेत चार विकेट लिए, क्रांति गौड़ ने भी इतने ही विकेट अपने नाम किया।
First win of the season with a hat-trick 😇@UPWarriorz are the first team to successfully defend a total in #TATAWPL 2025 🥳
Scorecard ▶ https://t.co/cldrLRw4lo #DCvUPW pic.twitter.com/M416vQKNk6
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2025
यूपी वारियर्स की टीम के लिए यह सत्र की पहली जीत है। तीसरा मैच खेल रही यूपी वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 84 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद एलिसा हीली की जगह टीम में शामिल हुईं चिनेले हेनरी ने केवल 18 गेंदों में अर्धशतक जड़कर मैच में टीम की वापसी करा दी। इसके साथ ही उन्होंने 2023 में शेफाली वर्मा और डंकली की सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
𝙁𝙡𝙖𝙞𝙧 𝙖𝙣𝙙 𝙁𝙞𝙣𝙚𝙨𝙨𝙚 💥
Maiden #TATAWPL FIFTY for Chinelle Henry and it has come in a super quick time 🫡
She also equals the fastest fifty record in the tournament 👏#DCvUPW | @UPWarriorz pic.twitter.com/aSSGat7X9K
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 22, 2025
हेनरी की रिकॉर्ड पारी
बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यूपी वॉरियर्स की चिनेले हेनरी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल इतिहास का संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक जमाया। उन्होंने 18 गेंदों में दो चौके और सात छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह डब्ल्यूपीएल में हेनरी का पहला अर्धशतक रहा। उन्होंने भारत की शैफाली वर्मा और सोफिया डंकली के रिकॉर्ड की बराबरी की।
यह भी पढ़ें: 6 गेंद पर चाहिए थे 11 रन... बचे थे 7 विकेट, फिर एनाबेल ने बल्ले से किया धमाका; यूपी को मिली लगातार दूसरी हार
डब्ल्यूपीएल में सबसे तेज अर्धशतक
- चिनेले हेनरी - 18 गेंदें बनाम डीसी, 2025
- सोफिया डंकली - 18 गेंदें बनाम आरसीबी, 2023
- शैफाली वर्मा - 18 गेंदें बनाम जीजी, 2023
बता दें कि हेनरी ने मैच में 23 गेंदों में दो चौके और 8 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। जेस जोनासेन ने रॉड्रिग्स के हाथों कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया। हेनरी की पारी की मदद से यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए।
ग्रेस हैरिस की हैट्रिक
यूपी वॉरियर्स की ग्रेस हैरिस ने फिर हैटट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। वह डब्ल्यूपीएल इतिहास में हैटट्रिक लेने वाली इसी वोंग और दीप्ति शर्मा के बाद तीसरी गेंदबाज बनी। हैरिस ने दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर की शुरुआती तीन गेंदों में अपनी हैटट्रिक पूरी की। उन्होंने निक्की प्रसाद, अरुंधती रेड्डी और श्वेता सहरावत को अपना शिकार बनाया। हैरिस ने मैच में 2.3 ओवर में 15 रन देकर चार विकेट झटके।
डब्ल्यूपीएल इतिहास में हैटट्रिक लेने वाली गेंदबाज
- इसी वोंग - मुंबई बनाम यूपी, 2023
- दीप्ति शर्मा - यूपी बनाम दिल्ली, 2024
- ग्रेस हैरिस - यूपी बनाम दिल्ली, 2025
यह भी पढ़ें: RCB ने WPL 2025 का किया धमाकेदार आगाज, पेरी-रिचा ने रचा इतिहास और टीम को दिलाई सबसे बड़ी जीत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।