Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs WI: पहले दिन गिरे कुल 20 विकेट, स्पिनर्स का दिखा जलवा; वेस्टइंडीज ने ली 9 रन की बढ़त

    पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पहली पार 163 रन पर सिमट गई। नोमान अली ने हैट्रिक जमाई। इसके जवाब में पाकिस्तान की पारी भी लड़खड़ा गई। जोमेल वारिकन ने चार तो गुडाकेश मोती ने तीन विकेट चटकाए। पहले दिन के खेल की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गया।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 25 Jan 2025 07:39 PM (IST)
    Hero Image
    वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ किया पलटवार। फोटो- PCB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्पिनर नोमान अली की ऐतिहासिक हैट्रिक के बावजूद पाकिस्तान ने मुल्तान में दूसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को विकेटों के पतझड़ के बीच वेस्टइंडीज को 9 रन की बढ़त ले ली है। पहले दिन 20 विकेट गिरे। वेस्टइंडीज पहली पारी में 163 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान को 154 रन पर ऑल आउट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेस्टइंडीज के गेंदबाजों गुडाकेश मोती और केमर रोच ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को शुरुआती झटके दिए और दो-दो विकेट चटकाए। हालांकि, मोहम्मद रिजवान (49) और सऊद शकील (32) ने पांचवें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को वापसी करने का मौका दिया।

    वारिकन ने लिए चार विकेट

    स्पिनर जोमेल वारिकन ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान के मध्य और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। वारिकन ने शकील को आउट किया, जबकि रिजवान अर्धशतक से चूक गए। वारिकन की फ्लाइट और टर्न के कारण पाकिस्तान के विकेटकीपर को परेशानी हुई, जिसके कारण स्टंपिंग हुए।

    मोती ने चटकाए तीन विकेट

    नोमान अली को शॉर्ट लेग पर शून्य पर कैच आउट किया गया, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 130/7 हो गया। सलमान अली आगा (9) मोती के तीसरे शिकार बने। अबरार अहमद (2) को वारिकन ने बोल्ड किया और डेब्यू करने वाले काशिफ अली बिना कोई गेंद खेले रन आउट हो गए।

    नोमान की हैट्रिक

    इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टर्निंग पिच पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहले घंटे में ही उनका टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया। 12वें ओवर में स्थिति और खराब हो गई जब 38 वर्षीय नोमान अली टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पहले पाकिस्तानी स्पिनर बन गए।

    गुडाकेश ने जड़ा अर्धशतक

    उन्होंने 6-41 के आंकड़े के साथ मैच समाप्त किया। नोमान की हैट्रिक में जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच और केविन सिंक्लेयर का विकेट शामिल था। इसके चलते वेस्टइंडीज का स्कोर 38-7 हो गया और रिकॉर्ड सबसे छोटे स्कोर की ओर बढ़ रहा था।

    हालांकि, निचले क्रम में मोती ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक (55) बनाया, रोच (25) और वारिकन (नाबाद 36) ने उनका साथ दिया, जिससे वेस्टइंडीज 163 के कुल स्कोर पर पहुंच गया। नोमान के स्पिन पार्टनर साजिद ने दो विकेट लिए, जबकि काशिफ अली ने अपने डेब्यू में एक विकेट लिया।

    यह भी पढे़ं- PAK vs WI: नोमान अली ने हैट्रिक ले रचा इतिहास, 72 साल में पहली बार हुआ ऐसा

    यह भी पढ़ें- PAK vs WI: पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने खत्म किया 62 विकेटों का अजीब सूखा, वेस्टइंडीज के ये बल्लेबाज बना निशाना