PAK vs WI: नोमान अली ने हैट्रिक ले रचा इतिहास, 72 साल में पहली बार हुआ ऐसा
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नोमान अली ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने मैच के पहले ही दिन वो कर दिया जो पाकिस्तान के 72 साल के टेस्ट इतिहास में नहीं हुआ था। नोमान ने इस मैच में हैट्रिक ली है और वह ऐसा करने वाले अपने देश के पहले स्पिनर बने हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने शनिवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में हैट्रिक ले इतिहास रचा है। उन्होंने 12वें ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए। नोमान टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तान के पहले स्पिनर हैं।
उन्होंने पहले जस्टिन ग्रीव्स को आउट किया और अगली दो गेंदों पर टेविन इमलाच, केविन सिंक्लेयर को पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तान की टीम 72 साल से टेस्ट मैच खेल रही है लेकिन अभी तक उसका कोई भी स्पिनर टेस्ट में हैट्रिक नहीं ले सका था। इस सूखे को नोमान ने खत्म कर दिया।
पाकिस्तान को किया मजबूत
नोमान ने अपनी फिरकी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को बुरी तरह से फंसाया और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने अपनी इस हैट्रिक से वेस्टइंडीज का स्कोर 38 रनों पर सात विकेट कर दिया था। नोमान का अगला शिकार बने केमार रोच जो एलबीडब्ल्यू करार दिए गए। रोच के रूप में वेस्टइंडीज ने अपना नौंवा विकेट खोया।
HISTORY BY NOMAN ALI 📢
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2025
- Noman Ali becomes the first Pakistan spinner to take a Hat-trick in Test history. 🇵🇰 pic.twitter.com/Ps3SbVuAbB
इसी के साथ नोमान उन विशेष खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में हैट्रिक ली। नोमान के अलावा पाकिस्तान के लिए ये काम वसीम अकरम, मोहम्मद समी और नसीम शाह ने किया है। ये सभी तेज गेंदबाज हैं। अकरम ने टेस्ट में दो बार हैट्रिक ली है। अकरम ने 1998-99 में लाहौर में श्रीलंका के खिलाफ पहली हैट्रिक ली थी।
इसी साल उन्होंने दूसरी हैट्रिक ली थी। साल 2001-02 में समी ने श्रीलंका के खिलाफ ही लाहौर में हैट्रिक ली थी। नसीम शाह ने साल 2020 में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में हैट्रिक जमाई थी और इसी के साथ वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने थे।
कर रहें कमाल
नोमान इस समय पाकिस्तान टीम का सितारा बने हुए हैं। उनकी और साजिद खान की जोड़ी ने पाकिस्तान में बल्लेबाजों का विकेट पर टिकना मुश्किल कर दिया है। दोनों ने पाकिस्तान को हाल ही में टेस्ट मैचों में जीत दिलाई। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज से ये दोनों लगातार विकेट पर विकेट लेते जा रहे हैं और रिकॉर्ड्स बनाकर नई इबारत लिख रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।