Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs WI: पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने खत्म किया 62 विकेटों का अजीब सूखा, वेस्टइंडीज के ये बल्लेबाज बना निशाना

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 12:12 PM (IST)

    पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक युवा तेज गेंदबाज को डेब्यू का मौका दिया और इस गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लेकर कमाल कर दिया। इस गेंदबाज ने वेस्ट इंडीज के ओपनर को पवेलियन की राह दिखा 62 विकेटों से चले आ रहे सूखे को खत्म किया है। इस गेंदबाज का नाम कासिफ अली है।

    Hero Image
    पाकिस्तानी गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म किया सूखा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने एक युवा गेंदबाज कासिफ अली को डेब्यू का मौका दिया है और अपने पहले ही टेस्ट मैच में इस युवा गेंदबाज ने कमाल करते हुए 62 विकेटों के सूखे को खत्म कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच आसानी से अपने नाम किया था। पाकिस्तान की इस जीत में उसकी स्पिन जोड़ी का रोल अहम रहा था। साजिद खान और नोमान अली ने अपनी फिरकी का ऐसा जाल बुना था कि बल्लेबाज ढेर हो गए थे। ये जोड़ी बीते कुछ मैचों से घर में पाकिस्तान की जीत का अहम कारण बनी है।

    यह भी पढ़ें- PAK vs WI 1st Test: Sajid Khan की फिरकी, Noman Ali का साथ; पाकिस्‍तान ने ऐसे लिखी विंडीज की हार की पटकथा

    62 विकेटों का सूखा खत्म

    पाकिस्तान के लिए अपना पहला मैच खेल रहे कासिफ ने अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया। पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए कासिफ ने पांचवीं गेंद पर मिकाइल लुइस को पवेलियन भेज दिया और इसी के साथ कासिफ ने 62 विकेटों से चले आ रहे सिलसिले को खत्म कर दिया।

    दरअसल, पाकिस्तानी टीम ने इस मैच से पहले अपने घर में टेस्ट में जो 62 विकेट चटकाए थे वो सभी स्पिनरों ने लिए थे। अब जाकर पाकिस्तान के किसी तेज गेंदबाज ने विकेट निकाला है और ये काम किया है अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कासिफ अली ने।

    वेस्टइंडीज की हालत खराब

    कासिफ ने जो विकेटों का सिलसिला शुरू किया था वो लगातार जारी रहा और विंडीज की टीम के बल्लेबाज विकेट पर पैर जमाने में विफल रहे। हालांकि, कासिफ के बाद जो सात विकेट गिरे वो सभी स्पिनरों ने ही लिए।

    यह भी पढ़ें-'मुझे माफ कीजिए...', 22 साल के पाकिस्तानी पेसर ने संन्यास से लिया यू-टर्न; बताया क्‍यों लिया ऐसा बोल्‍ड फैसला