PAK vs WI: पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने खत्म किया 62 विकेटों का अजीब सूखा, वेस्टइंडीज के ये बल्लेबाज बना निशाना
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक युवा तेज गेंदबाज को डेब्यू का मौका दिया और इस गेंदबाज ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लेकर कमाल कर दिया। इस गेंदबाज ने वेस्ट इंडीज के ओपनर को पवेलियन की राह दिखा 62 विकेटों से चले आ रहे सूखे को खत्म किया है। इस गेंदबाज का नाम कासिफ अली है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने एक युवा गेंदबाज कासिफ अली को डेब्यू का मौका दिया है और अपने पहले ही टेस्ट मैच में इस युवा गेंदबाज ने कमाल करते हुए 62 विकेटों के सूखे को खत्म कर दिया।
पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच आसानी से अपने नाम किया था। पाकिस्तान की इस जीत में उसकी स्पिन जोड़ी का रोल अहम रहा था। साजिद खान और नोमान अली ने अपनी फिरकी का ऐसा जाल बुना था कि बल्लेबाज ढेर हो गए थे। ये जोड़ी बीते कुछ मैचों से घर में पाकिस्तान की जीत का अहम कारण बनी है।
यह भी पढ़ें- PAK vs WI 1st Test: Sajid Khan की फिरकी, Noman Ali का साथ; पाकिस्तान ने ऐसे लिखी विंडीज की हार की पटकथा
62 विकेटों का सूखा खत्म
पाकिस्तान के लिए अपना पहला मैच खेल रहे कासिफ ने अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया। पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए कासिफ ने पांचवीं गेंद पर मिकाइल लुइस को पवेलियन भेज दिया और इसी के साथ कासिफ ने 62 विकेटों से चले आ रहे सिलसिले को खत्म कर दिया।
A moment Kashif Ali will remember for lifetime. ❤️
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) January 25, 2025
- A wicket in the very first over. 🔥 pic.twitter.com/IP2MKWc2iR
दरअसल, पाकिस्तानी टीम ने इस मैच से पहले अपने घर में टेस्ट में जो 62 विकेट चटकाए थे वो सभी स्पिनरों ने लिए थे। अब जाकर पाकिस्तान के किसी तेज गेंदबाज ने विकेट निकाला है और ये काम किया है अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कासिफ अली ने।
वेस्टइंडीज की हालत खराब
कासिफ ने जो विकेटों का सिलसिला शुरू किया था वो लगातार जारी रहा और विंडीज की टीम के बल्लेबाज विकेट पर पैर जमाने में विफल रहे। हालांकि, कासिफ के बाद जो सात विकेट गिरे वो सभी स्पिनरों ने ही लिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।