Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs WI 1st Test: Sajid Khan की फिरकी, Noman Ali का साथ; पाकिस्‍तान ने ऐसे लिखी विंडीज की हार की पटकथा

    पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने पहले टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 127 रन से हराया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान ने पहली पारी में 230 रन बनाए। जवाब में वेस्‍टइंडीज टीम पहली पारी में 137 रन पर सिमट गई। पाकिस्‍तान ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए और वेस्‍टइंडीज को जीत के लिए 251 रन का टारगेट दिया। विंडीज टीम दूसरी पारी में 123 रन ही बना सकी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 19 Jan 2025 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्‍तान ने सीरीज में हासिल की बढ़त। इमेज- पीसीबी

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। साजिद खान की बेहतरीन के गेंदबाजी के चलते पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने पहले टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम को 127 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्‍तान ने 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। उम्‍दा प्रदर्शन के लिए साजिद खान को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 25 जनवरी से शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान ने बनाए 230 रन

    मुकाबले की बात करें तो पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहली पारी में 230 रन बनाए। सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक लगाया। शकील ने 157 गेंदों का सामना किया और 84 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने 6 चौके भी लगाए। विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिजवान ने 133 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। कप्‍तान शान मसूद सिर्फ 11 रन ही बना पाए। वहीं बाबर आजम ने पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाए।

    137 रन पर सिमटी वेस्‍टइंडीज

    जवाब में वेस्‍टइंडीज टीम पहली पारी में 137 रन पर सिमट गई। टॉप ऑर्डर में किसी का बल्‍ला नहीं चला। क्रैग ब्रैथवेट ने 11, मिकाइल लुइस ने 1, कीसी कार्टी ने कोई रन नहीं बनाया। केवम हॉज ने 4, एलिक अथानाजे ने 6, जस्टिन ग्रीव्स ने 4 और टेविन इमलाच ने 6 रन बनाए।

    वहीं लोअर ऑर्डर में केविन सिंक्लेयर 11, गुडाकेश मोती ने 19 रन और जेडेन सील्स ने 22 रन की पारी खेली। जोमेल वारिकन 31 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्‍तान की ओर से साजिद खान ने 4 और नोमान अली ने 5 विकेट अपने नाम किए।

    251 रन का टारगेट दिया

    पाकिस्‍तान ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए और वेस्‍टइंडीज को जीत के लिए 251 रन का टारगेट दिया। कप्‍तान शान मसूद ने सबसे ज्‍यादा 52 रन बनाए। उनके अलावा मुहम्मद हुरैरा ने 29, कामरान गुलाम ने 27 और सलमान आगा ने 14 रन की पारी खेली। बाबर आजम 5 रन ही बना सके। वेस्‍टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने 7 विकेट अपने नाम किए।

    123 रन पर सिमटी टीम

    विंडीज टीम दूसरी पारी में 123 रन ही बना सकी। एलिक अथानाजे ने सबसे ज्‍यादा 55 रन बनाए। वहीं कप्‍तान क्रैग ब्रैथवेट ने 12 और मिकाइल लुइस ने 13 रन की पारी खेली। विकेटकीपर बल्‍लेबाज टेविन इमलाच के बल्‍ले से 14 रन निकले। पाकिस्‍तान की ओर से साजिद खान ने 5 शिकार किए। उनके अलावा अबरार अहमद ने 4 रन बनाए।

    ये भी पढ़ें: PAK vs WI Test: नोमान और साजिद ने चटकाए 9 विकेट, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा