Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAK vs WI Test: नोमान और साजिद ने चटकाए 9 विकेट, पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा

    पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच में मेजबान ने अपना शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने कुल 202 रन की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 रन सिमट गई। नोमान ने पांच विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने कुल 202 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बाबर आजम का दूसरी पारी में भी बल्ला नहीं चला।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 18 Jan 2025 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान के नोमान अली ने लिए पांच विकेट। फोटो- PCB

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दबदबा बना लिया है। पाकिस्तान के 230 रन के जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 137 रन बनाकर सिमट गई। वहीं, पाकिस्तान ने दूसरी पारी दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान ने कुल 202 रन की बढ़त ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की स्पिन जोड़ी नोमान अली और साजिद खान ने मुल्तान की धीमी सतह पर शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन दूसरे सत्र में वेस्टइंडीज को 137 रन पर आउट करते हुए नौ विकेट चटकाए। पहली पारी में 230 रन बनाने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन किया। पहली पारी में मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने अर्धशतकीय पारी खेली।

    रिजवान और शकील ने की दमदार साझेदारी

    रिजवान ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी की। शकील ने 157 गेंद पर 84 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी की थी। शकील के आउट होने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए और वेस्टइंडीज ने लंच के समय पाकिस्तान को 230 रन पर आउट कर दिया। रिजवान ने 133 गेंदों पर 71 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स और जोमेल वारिकन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

    वेस्टइंडीज की पारी हुई तहस-नहस

    लंच के बाद के सत्र में वेस्टइंडीज ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद खराब की। साजिद ने पहले पांच ओवर में ही चार विकेट लेकर वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया और मेहमान टीम का स्कोर 22/4 हो गया। नोमान अली भी इस खेल में शामिल हुए और उन्होंने शानदार पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज को सिर्फ 137 रन पर समेट दिया, जिससे पाकिस्तान को 93 रन की बढ़त मिल गई।

    66 रन पर गिरे 8 विकेट

    वेस्टइंडीज के निचले क्रम में गुडाकेश मोटी, जोमेल वारिकन और जेडन सील्स ने पाकिस्तान की स्पिन जोड़ी का मुकाबला करने की कोशिश की। पुछल्ले बल्लेबाजों ने 66 रन पर 8 विकेट गिरने के बाद टीम का स्कोर 137 रन तक पहुंचाया। इसके चलते मेहमान टीम को फॉलोऑन नहीं खेलना पड़ा। दूसरे दिन के आखिरी सत्र में जब पाकिस्तान ने बल्लेबाजी शुरू की तो शान मसूद और मोहम्मद हुरैरा ने परिपक्वता से बल्लेबाजी की।

    कम रोशनी के चलते जल्द खत्म हुआ खेल

    कप्तान शान और डेब्यूटेंट हुरैरा ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। इस बीच हुरैरा 58 गेंद पर 29 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम फिर से बल्ले से विफल रहे और 11 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। मसूद और कामरान गुलाम ने 70 गेंद पर 52 रन की साझेदारी की। मसूद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 70 गेंद पर 52 रन बनाने के बाद रन आउट हो गए। खराब रोशनी के कारण आखिरकार दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया।

    यह भी पढे़ं- PAK vs WI 1st Test: कोहरे के बीच बाबर आजम के बल्‍ले की चमक पड़ी फीकी, रिजवान-शकील ने अर्धशतक जड़कर पाकिस्‍तान की स्थिति संभाली