PAK vs WI 1st Test: कोहरे के बीच बाबर आजम के बल्ले की चमक पड़ी फीकी, रिजवान-शकील ने अर्धशतक जड़कर पाकिस्तान की स्थिति संभाली
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच इन दिनों 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल खराब मौसम के कारण जल्दी समाप्त हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप तक 4 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं। पहले दिन 41.3 ओवर ही मुकाबला खेला गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल अब समाप्त हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप तक 4 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं। पहले दिन 41.3 ओवर ही मुकाबला खेला गया।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। छठे ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज मुहम्मद हरैरा कैच आउट हुए। उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। 20 के स्कोर पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। कप्तान शान मसूद भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 1 चौके की बदौलत 29 गेंदों पर 11 रन की पारी खेली।
Opening day honours belong to @saudshak and @iMRizwanPak 👏
Solid fifties from the duo take Pakistan to 143-4 at stumps 🏏#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/LBeNBGASuT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 17, 2025
बाबर आजम का नहीं चला बल्ला
लगातार विकेट खो रही पाकिस्तान टीम को 10वें ओवर में एक और झटका लगा। जेडेन सील्स ने कामरान गुलाम को LBW आउट किया। गुलाम ने 6 गेंदों पर 5 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका भी लगाया। 46 के स्कोर पर पाकिस्तान टीम चौथा विकेट गंवा बैठी। पूर्व कप्तान बाबर आजम भी फेल रहे। उन्होंने 20 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली।
.@iMRizwanPak compiles his 11th Test fifty as the partnership nears the 100-run mark ✨#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/g0Rvkd82HU
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 17, 2025
ये भी पढ़ें: SA vs PAK: गजब बेइज्जती है भाई! दक्षिण अफ्रीका के घर में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप, WTC फाइनलिस्ट की एकतरफा जीत
शकील-रिजवान ने पारी को संभाल
इसके बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पारी को सभांला। दोनों ने अब तक चौथे विकेट के लिए 97 रन जोड़ चुके हैं। सऊद शकील 100 गेंदों पर 56 रन बनाकर और रिजवान 80 गेंदों पर 51 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया।
.@saudshak produces a measured knock - his ninth Test fifty 🙌#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/SQe3f093m7
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 17, 2025
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का एलान, 7 प्लेयर्स की हुई छुट्टी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।