UP T20 League: आराध्य यादव ने लखनऊ फाल्कंस को जिताया, कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रन से किया पराजित
आराध्य यादव और समर्थ सिंह की उम्दा पारी लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 155 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। लखनऊ के 155 रनों के जवाब में कानपुर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 142 रन बना सकी। लखनऊ की तरफ से आराध्य यादव ने 53 रन की पारी खेली। लखनऊ के लिए भुवनेश्वर की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में लखनऊ फाल्कंस ने तीसरी जीत दर्ज की। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रनों से हराया। लखनऊ के 155 रनों के जवाब में कानपुर की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 142 रन बना सकी।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में खेलने उतरी कानपुर की टीम को बिना खाता खोले ही पहला झटका लगा। शोएब सिद्दीकी (00) को भुवनेश्वर ने पवेलियन भेजा। वहीं, फैज अहमद (34 रन, 34 गेंद, पांच चौके) ने जरूर कुछ देर संघर्ष किया। आदर्श सिंह (18) का भी बल्ला नहीं चला। टीम की नजरें मध्य क्रम के मजबूत बल्लेबाज समीर रिजवी पर थीं।
समीर रिजवी की तेज तर्रार पारी
रिजवी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह भी जल्दबाजी में दिखे। रिजवी क्रीज पर जमने के बाद 30 गेंद खेलकर एक चौका और चार छक्के की मदद से 40 रन बनाकर आउट हो गए। समीर के आउट होने के बाद टीम स्कोर में सिर्फ 32 रन और जोड़ पाई। शौर्य सिंह (14) और अंकुर मलिक (01) ने भी निराश किया। वहीं, लखनऊ के युवा गेंदबाज विप्रज निगम ने शानदार प्रदर्शन से प्रभावित किया।
निगम ने सटीक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 23 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि अक्षु बाजवा ने भी दूसरी तरफ से दबाव बनाए रखा और दो विकेट चटकाए। मौजूदा सत्र में सबसे महंगे खिलाड़ी और लखनऊ के स्ट्राइकर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का फार्म ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। भुवी ने अभी तक सभी छह मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7.95 इकोनामी की दर से सिर्फ चार विकेट हासिल कर पाए हैं।
समर्थ सिंह ने निभाया आराध्य यादव का साथ
आराध्य यादव और समर्थ सिंह की उम्दा पारी लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 155 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। हालांकि, 68 रन के कुल स्कोर तक मेजबान टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। विकेटकीपर आराध्य यादव ने 42 गेंद पर तीन चौके और तीन छक्के की बदौलत 53 रनों की उम्दा पारी खेली। समर्थ सिंह (34 रन, 23 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) ने आराध्य का बखूबी साथ निभाया।
समीर चौधरी ने भी 20 गेंद पर दो चौके व एक छक्के की मदद से 29 रन जोड़े। कप्तान प्रियम गर्ग 11 रन बनाकर आउट हुए। कानपुर की ओर से मुकेश कुमार ने दो विकेट चटकाए।