UPT20 League: मेरठ मेवरिक्स ने काशी रुद्रास से हिसाब किया बराबर, कप्तान रिंकू सिंह ने छक्का जड़कर दिलाई जीत
यूपी टी20 क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आगाज 25 अगस्त से हो गया। उद्घाटन मैच में मेरठ मेवरिक्स और काशी रुद्रास का आमना-सामना हुआ। मेरठ ने काशी के 101 रन के लक्ष्य को सिर्फ नौ ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। रिंकू सिंह ने जसमेर के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। यश गर्ग मैन ऑफ द मैच बने।
जागरण संवाददाता, लखनऊ। जीशान अंसारी, यश गर्ग और विजय कुमार की धारदार गेंदबाजी और स्वास्तिक चिकारा की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मेरठ मेवरिक्स ने यूपी टी20 क्रिकेट लीग में शानदार जीत से शुरुआत की। रविवार को उद्घाटन मुकाबले में उसने काशी को सात विकेट से पराजित कर पिछले साल फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया।
मेरठ ने काशी के 101 रन के लक्ष्य को सिर्फ नौ ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। रिंकू सिंह ने जसमेर के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर बेहतरीन छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। यश गर्ग मैन ऑफ द मैच बने।
मेरठ मेवरिक्स के कप्तान रिंकू सिंह।
फिर चमके चिकारा
काशी रुद्रास के 100 रनों के जवाब में खेलने उतरे मेरठ मेवरिक्स को स्वास्तिक चिकारा (66 रन, 26 गेंद, पांच चौके और छह छक्के) और विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय दुबे (19 रन, 14 गेंद, तीन चौके) ने आक्राम शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शानदार 76 रनों की साझेदारी की। स्वास्तिक ने इसके पहले सिर्फ 21 गेंदों पर लीग का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
इस दौरान उन्होंने महज 21 गेंदों का सामना किया और पांच चौके व चार छक्के जड़े। यूपी लीग के पहले संस्करण में भी चिकारा का बल्ला खूब चला था। पिछले साल उन्होंने तीन शानदार शतक और दो अर्धशतक की मदद से टीम के लिए सबसे अधिक 494 रन बनाए थे। वह मेरठ की सबसे मजबूत कड़ी माने जाते हैं। वहीं, गर्ग ने पहले संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर थे। इस बार भी उसी नक्शे कदम पर हैं।
जीशान और गर्ग के झटके से उबर नहीं सकी काशी
इसके पहले अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने पिच का मिजाज भांपकर टॉस जीतते ही पहले फील्डिंग चुनी। क्रीज पर असहज दिखे कप्तान करन शर्मा (08) 13 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वसु वत्स की गेंद को बाउंड्री पार मारने के प्रयास में करन यश गर्ग को आसान कैच थमा बैठे। उन्होंने 14 गेंदों पर सिर्फ एक चौका लगाया।
काशी को 26 रन के स्कोर पर लगातार तीन झटके लगे। सबसे पहले विजय कुमार ने शिवा सिंह (05) को बोल्ड किया। इसके बाद शिवम बंसल (01) और प्रिंस यादव (00) बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। ये दोनों विकेट तेज गेंदबाज यश गर्ग ने अपनी झोली में डाला। गर्ग की उम्दा गेंदों का काशी के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश गर्ग और लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने अपने सटीक लाइन-लेंथ से प्रभावित किया।
पुछल्ले बल्लेबाजों ने किया संघर्ष
टीम का कोई भी खिलाड़ी खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सका। एक समय ऐसा लग रहा था कि करन शर्मा की टीम 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। हालांकि, अलमास शौकत (25 रन, 22 गेंद, दो चौके व एक छक्का), घनश्याम उपाध्याय (26 रन, 33 गेंद, एक चौका) और निचले क्रम में शिवम मावी (21 रन, 18 गेंद, एक चौका व एक छक्का) ने किसी तरह टीम को 100 रन तक पहुंचाया।
मेरठ ने अतिरिक्त के रूप में सिर्फ तीन रन खर्च किए। गर्ग ने 3.2 ओवर में एक मेडन के साथ 18 रन और जीशान ने चार ओवर में 18 रन खर्च कर तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं, विजय कुमार ने भी चार ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और दो विकेट हासिल किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।