Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP T20 League 2024: लखनऊ फाल्कन्स ने तोड़ा हार का सिलसिला, गोरखपुर को रौंदकर दर्ज की पहली जीत

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 03:35 PM (IST)

    UP T20 League 2024 यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में लखनऊ फाल्कंस (Lucknow Falcons) ने हार का सिलसिला आखिरकार तोड़ दिया है। गुरुवार को सीजन के अपने तीसरे मैच में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस (Gorakhpur Lions) को 33 रनों से पराजित कर पहली जीत हासिल की। लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

    Hero Image
    UP T20 League 2024: लखनऊ फाल्कन्स ने तोड़ा हार का सिलसिला

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में लखनऊ फाल्कंस ने हार का सिलसिला आखिरकार तोड़ दिया है। गुरुवार को सीजन के अपने तीसरे मैच में लखनऊ फाल्कंस ने गोरखपुर लायंस को 33 रनों से पराजित कर पहली जीत हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 172 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कृतज्ञ सिंह ने 69 रनों (31 गेंद, 3 चौके, 7 छक्के) की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए, उतरी गोरखपुर लायंस उस समय संकट में पड़ गई जब पहले तीन विकेट मात्र 17 रनों के स्कोर पर गिर गए।

    UP T20 League 2024: लखनऊ फाल्कन्स ने तोड़ा हार का सिलसिला

    सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी खाता नहीं खोल पाए जबकि ध्रुव जुरेल भी महज एक रन बनाकर चलते बने। मुश्किलें तब और बढ़ गईं, जब अक्शदीप नाथ भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।

    इंपैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने उतरे आयुष जुयाल 60 रन (44 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और सिद्धार्थ यादव ने 39 रन की पारी खेलकर टीम के लिए 100 रनों की साझेदारी की और पूरी टीम 18.1 ओवर में 139 रनों पर आउट हो गई।

    यह भी पढ़ें: UP T20 League 2024: रोमांचक मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने लखनऊ फाल्कन्‍स को दी मात, समीर रिजवी रहे मैच के हीरो

    लखनऊ के लिए विप्राज निगम ने 19 रन देकर पांच जबकि अभिनंदन सिंह ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। लखनऊ के बल्लेबाजों ने खिली धूप में बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया और रनों के सूखे को खत्म किया।

    कृतज्ञ के अलावा सलामी बल्लेबाज अभय प्रताप ने 27, प्रियम गर्ग ने 23 और समीर चौधरी ने भी 26 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। गोरखपुर के अंकित राजपूत और विजय यादव ने दो-दो जबकि शिवम ने एक विकेट लिया।

    यूपी टी-20 क्रिकेट लीग

    • 69 रनों की धांसू पारी खेलने वाले लखनऊ फाल्कंस के कृतज्ञ बने मैन ऑफ द मैच 
    • तीसरे मैच के बाद लखनऊ को मिली जीत
    • विजय और अंकित को मिले दो-दो विकेट
    • लखनऊ में इकाना स्टेडियम में यूपी टी 20 क्रिकेट लीग में लखनऊ की जीत के बाद जश्न मानाते दिखे कप्तान प्रियम गर्ग