Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SL vs HKG: श्रीलंका की बैक टू बैक जीत, 3 हार के साथ हांगकांग का सफर हुआ समाप्‍त

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 11:38 PM (IST)

    पथुम निसांका की फिफ्टी की बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के 8वें और बेहद रोमांचक मैच में हांगकांग को 4 विकेट से मात दी। श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से शिकस्‍त दी थी। लगातार 2 जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 की ओर कदम बढ़ा दिया है। वहीं हांगकांग टीम का सफर समाप्‍त हो गया है।

    Hero Image
    श्रीलंका ने जीते बैक टू बैक मैच। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पथुम निसांका की फिफ्टी की बदौलत श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के 8वें मैच में हांगकांग को 4 विकेट से हराया। श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले चरिथ असलंका की कप्‍तानी वाली टीम ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से शिकस्‍त दी थी। लगातार 2 जीत और 4 अंकों के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 की ओर कदम बढ़ा दिया है। वहीं हांगकांग टीम का सफर समाप्‍त हो गया है। टीम को अपने तीनों ही मैच में हार मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांगकांग ने दिखाया जज्‍बा

    बांग्लादेश के विरुद्ध अपनी फिरकी और तेजी से बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेलने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज हांगकांग जैसे छोटे प्रतिद्वंद्वी के सामने फीके पड़ गए। एशिया कप के ग्रुप बी मुकाबले में हांगकांग ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाकर श्रीलंका की गेंदबाजी की धार पर सवाल खड़े कर दिए। जवाब में श्रीलंका ने 18.5 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

    हांगकांग की पारी का केंद्र रहे निजाकत खान, जिन्होंने 4 चौके व एक छक्का जड़ते हुए 52 रन की पारी खेली। उन्होंने अंशुमन रथ (48) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़ते हुए न केवल टीम को मजबूती दी बल्कि श्रीलंका के 'चमत्कारी' गेंदबाजो को भी साधारण बना दिया।

    निजाकत ने लगाया अर्धशतक

    निजाकत एशिया कप में अर्धशतक लगाने वाले हांगकांग के दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले निजाकत ने विशेष तौर पर वानिंदु हसरंगा की गेंदों को बेखौफ खेला और लांग आन पर पर शानदार छक्का जड़ा। वहीं रथ ने अपनी समझदारी भरी पारी में स्ट्राइक घुमाई और तकनीकी शाट्स से प्रभावित किया।

    जीशान अली (23) ने हांगकांग को तेज शुरुआत दी, लेकिन लेकिन दुष्मंथा चमीरा (2/29) ने उन्हें आउट कर श्रीलंका को वापसी का मौका दिलाया। हालांकि, इसके बाद बाबर हयात भी जल्दी आउट हो गए, पर रथ-निजाकत की जोड़ी श्रीलंका की गेंदबाजी पर हावी रही। हसरंगा और चमीरा, जो बांग्लादेश के विरुद्ध सितारे साबित हुए थे, हांगकांग के बल्लेबाजों को दबाव में नहीं ला पाए।

    मेंडिस के रूप में गिरा पहला विकेट

    150 रन चेज करने उतरी श्रीलंका को 26 के स्‍कोर पर पहला झटका लगा। आयुष शुक्ला ने कुसल मेंडिस को पवेलियन भेजा। सलामी बल्‍लेबाज कुसल मेंडिस ने 14 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाए। 3 नंबर पर आए कामिल मिशारा ने 18 गेंदों पर 19 रन की धीमी पारी खेली। इसके बाद ओपनर पथुम निसांका ने हवाई फायर करना शुरू किया।

    निसांका की दूसरी फिफ्टी

    पथुम निसांका ने टूर्नामेंट में बैक टू बैक अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 35 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की। हालांकि, रन आउट के रूप में उनका विकेट गिरा। निसांका ने 44 गेंदों का सामना किया और 68 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्‍ले से 6 चौके और 2 छक्‍के निकले।

    16वें ओवर की पहली गेंद पर निसांका आउट हुए और विकेट की झड़ी लग गई। अगली ही गेंद पर यासिम मुर्तजा ने कुसल परेरा को LBW आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। अब श्रीलंका की जीत आसान नजर नहीं आ रही थी। 2 सेट बल्‍लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और दासुन शनाका-चारिथ असलंका मैदान पर थे।

    अगले ही ओवर में कप्‍तान चरिथ असलंका (2) ने आयुष शुक्ला के आसान सा कैच दे दिया। 8 गेंदों पर श्रीलंका ने 2 विकेट खो दिए थे। शनाका का साथ देने के लिए कामिंडु मेंडिस आए। मेंडिस (5) ज्‍यादा देर क्रीज पर नहीं रहे और 18वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हो गए।

    लगातार 4 विकेट गिरने के बाद आए वानिन्दु हसरंगा ने श्रीलंका को जीत दिला दी। वह 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे। शनाका ने 3 गेंदों पर 6* रन बनाए। हांगकांग के कप्‍तान यासिम मुर्तजा के खाते में 2 विकेट आए। आयुष शुक्‍ला, एहसान खान और एजाज खान को 1-1 सफलता मिली।

    यह भी पढ़ें- UAE vs OMAN: मुहम्‍मद वसीम की कप्‍तानी पारी के चलते यूएई ने चखा जीत का स्‍वाद, ओमान की लगातार दूसरी हार

    यह भी पढ़ें- भारतीय टीम से बेइज्जती झेलने के बाद पाकिस्‍तान ने उठाया बड़ा कदम, अपने ICC डायरेक्टर को किया निलंबित