Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAE vs OMAN: मुहम्‍मद वसीम की कप्‍तानी पारी के चलते यूएई ने चखा जीत का स्‍वाद, ओमान की लगातार दूसरी हार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:12 PM (IST)

    कप्‍तान मुहम्‍मद वसीम और सलामी बल्‍लेबाज अलीशान शराफू की पारी की बदौलत यूएई ने एशिया कप 2025 में पहली जीत दर्ज कर ली है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में यूएई ने ओमान को 42 रन से मात दी। ओमान की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं पिछले मैच में यूएई को भारतीय टीम के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

    Hero Image
    यूएई ने ओमान को दी मात। इमेज- पीटीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। कप्‍तान मुहम्‍मद वसीम और सलामी बल्‍लेबाज अलीशान शराफू के अर्धशतक के बाद जुनैद सिद्दीकी की गेंदबाजी के चलते यूएई ने एशिया कप 2025 में जीत का स्‍वाद चख लिया है। सोमवार को खेले गए मुकाबले में यूएई ने ओमान को 42 रन से हराया। ओमान की यह लगातार दूसरी हार है। वहीं पिछले मैच में यूएई को भारतीय टीम के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूएई को मिली मजबूत शुरुआत

    टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी यूएई को सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई और जीत की नींव रख दी। कप्‍तान मुहम्‍मद वसीम और अलीशान शराफू के बीच 88 रन की साझेदारी हुई। 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर अलीशान शराफू को जितेन रामानंदी ने बोल्‍ड किया। शराफू ने 38 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। 3 नंबर पर आए आसिफ खान 2 रन ही बना पाए।

    कप्‍तान हुए रन आउट

    मुहम्मद जोहैब ने 13 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। अर्धशतक लगा चुके कप्‍तान मुहम्‍मद वसीम रन आउट हुए। 6 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से उन्‍होंने 54 गेंदों पर 69 रन बनाए। विकेटकीपर राहुल चोपड़ा डक पर आउट हुए। हर्षित कौशिक 8 गेंदों पर 19 रन और ध्रुव पाराशर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। जितेन रामानंदी को 2 सफलताएं मिलीं।

    ओमान को संभलने का मौका नहीं मिला

    173 रन चेज करने उतरी ओमान टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। इसके बाद टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिला। टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती चली गई। पहले ही ओवर में आमिर कलीम (2) कैच आउट हुए। तीसरे ओवर में कप्‍तान जतिंदर सिंह (20) को जुनैद सिद्दीकी ने बोल्‍ड किया। अगले ही ओवर में हैदर अली ने वसीम अली (1) को LBW आउट किया।

    5वें ओवर में हम्माद मिर्जा ने ध्रुव पाराशर को कैच थमा दिया। 50 के स्‍कोर तक आधी टीम पवेलियन लौटे चुकी थी। शाह फैसल ने 12 गेंदों पर 6 रन बनाए। इसके बाद आर्यन बिष्ट ने 24, जितेन रामानंदी ने 13, विनायक शुक्ला ने 20 रन की पारी खेली। हसनैन शाह खाता तक नहीं खोल पाए। जुनैद सिद्दीकी ने 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। हैदर अली और मुहम्मद जवादुल्लाह को 2-2 विकेट मिले।

    यह भी पढ़ें- Muhammad Waseem ने T20I में मचाया तहलका, दुनिया का कोई भी बैटर नहीं कर पाया था यह कारनामा

    यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: कुलदीप-सूर्यकुमार यादव नहीं, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिया इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर का मेडल