Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muhammad Waseem ने T20I में मचाया तहलका, दुनिया का कोई भी बैटर नहीं कर पाया था यह कारनामा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 08:00 PM (IST)

    UAE vs OMAN एशिया कप 2025 में सोमवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात का सामना ओमान से हो रहा है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में यूएई ने टॉस गंवाकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना दिए।

    Hero Image
    वसीम ने मुकाबले में लगाया अर्धशतक। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में सोमवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात का सामना ओमान से हो रहा है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में यूएई ने टॉस गंवाकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बना दिए। अलीशान शराफू और कप्‍तान मुहम्मद वसीम के बीच पहले विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलामी जोड़ी ने लगाई फिफ्टी

    यूएई के दोनों सलामी बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक लगाया। कप्‍तान मुहम्मद वसीम ने इस मुकाबले में बहुत बड़ा इतिहास रच दिया। उन्‍होंने टी20 इंटरनेशनल में वह कारनामा कर दिया जो जोस बटलर, एरोन फिंच, डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा जैसे दिग्‍गज नहीं कर पाए थे। आज से पहले तक वसीम ने 83 टी20 इंटरनेशनल मैच की 83 पारियों में 37.70 की औसत और 154.87 की स्‍ट्राइक रेट से 2941 रन बनाए थे।

    बना दिए 2 बड़े रिकॉर्ड

    ओमान के खिलाफ 59 रन बनाते ही उनके इस फॉर्मेट में 3000 रन पूरे हुए। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों में 3000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं वह 2000 से कम गेंदों में 3000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्‍लेबाज भी हैं। मुहम्‍मद वसीम ने 1947 गेंदों में 3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए।

    इतना ही नहीं वसीम टी20 इंटरनेशनल में चौथी सबसे कम पारियों में 3000 रन बनाने वाले बैटर भी बन गए हैं। उन्‍होंने 84 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया। उनसे पहले पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद रिजवान ने 79, विराट कोहली ने 81, बाबर आजम ने 81 पारियों में यह कीर्तिमान स्‍थापित किया था।

    यूएई के कप्‍तान मुहम्मद वसीम ने 54 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 6 चौकों के साथ ही 3 छक्‍के भी लगाए। हालांकि, वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

    T20I में सबसे कम गेंदों में 3000 रन

    • 1947 गेंद - मुहम्मद वसीम
    • 2068 गेंद - जोस बटलर
    • 2078 गेंद - एरॉन फिंच
    • 2113 गेंद - डेविड वार्नर
    • 2149 गेंद - रोहित शर्मा
    • 2169 गेंद - विराट कोहली
    • 2203 गेंद - मार्टिन गुप्टिल
    • 2226 गेंद - पॉल स्टर्लिंग

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हैंडशेक विवाद ने पकड़ा तूल, PCB ने मांग पूरी न होने पर दी बायकाट करने की धमकी

    यह भी पढ़ें- India vs Pakistan: कुलदीप-सूर्यकुमार यादव नहीं, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिया इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर का मेडल