भारतीय टीम से बेइज्जती झेलने के बाद पाकिस्तान ने उठाया बड़ा कदम, अपने ICC डायरेक्टर को किया निलंबित
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम से बेइज्जती झेलने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तिलमिलाया हुआ है। पीसीबी ने एशिया कप 2025 में भारत के विरुद्ध मैच के दौरान हैंडशेक विवाद के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है। भारतीय टीम से एशिया कप में अपमानित होने के बाद पीसीबी ने यह बड़ा फैसला लिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप में भारतीय टीम से बेइज्जती झेलने के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तिलमिलाया हुआ है। पीसीबी ने सोमवार को एशिया कप 2025 में भारत के विरुद्ध मैच के दौरान हैंडशेक विवाद के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक (आइसीसी) उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है।
भारतीय टीम से एशिया कप में अपमानित होने के बाद पीसीबी ने यह बड़ा फैसला लिया है। मैच रेफरी के आचरण और भारत की कार्रवाई पर औपचारिक प्रतिक्रिया जारी करने में देरी के कारण वाहला को उनके पद से हटा दिया गया। बोर्ड कई घंटों की देरी से विरोध दर्ज कराने से असंतुष्ट था।
पीसीबी ने दिया ये हवाला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुबई में पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप के हाई वोल्टेज मुकाबले के दौरान स्थिति को संभालने में उनकी विफलता का हवाला दिया है। पीसीबी ने आईसीसी और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब को पत्र लिखकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को मौजूदा टूर्नामेंट से हटाने की मांग की है। बोर्ड ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी जगह किसी और को नहीं लिया गया तो वह एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर पुनर्विचार कर सकता है।
खेल भावना की बात कर रहा पीसीबी
पीसीबी ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाइक्रॉफ्ट पर खेल भावना की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। बोर्ड ने कहा कि उसने बार-बार खेल भावना को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया था, लेकिन रेफरी अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे। पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि पाइक्रॉफ्ट ने आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन किया और एमसीसी के नियमों के विरुद्ध काम किया।
भारत ने जीता था मुकाबला
रविवार को एशिया कप 2025 के छठे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए थे। भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हाथ नहीं मिलाया था। टॉस के दौरान भी स्काई ने सलमान आगा से हाथ नहीं मिला था। इसके बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने इस व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए इसे खेल भावना के विरुद्ध बताया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।