Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SMAT 2025: यशस्वी-सरफराज ने मुंबई को दिलाई जीत, आंध्र ने पंजाब को दी शिकस्‍त; हैदराबाद ने राजस्थान को हराया

    Updated: Sun, 14 Dec 2025 07:30 PM (IST)

    यशस्वी जायसवाल ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग बी मुकाबले में 48 गेंद में शतक जड़कर गत चैंपियन मुंबई की हरियाणा पर चार विकेट की जीत म ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई ने दर्ज की जीत।

    अम्बी (पुणे), पीटीआई: टी-20 टीम में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा अनदेखी के बाद यशस्वी जायसवाल ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग बी मुकाबले में 48 गेंद में शतक जड़कर गत चैंपियन मुंबई की हरियाणा पर चार विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। सुपर लीग के अपने पहले मैच में हैदराबाद के विरुद्ध एकतरफा हार के बाद यशस्वी (101) और सरफराज खान (64) की पारियों से मुंबई ने हरियाणा के 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में छह विकेट पर 238 रन बनाकर जीत दर्ज की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्वी और सरफराज ने सिर्फ 6.1 ओवर में 88 रन जोड़कर मुंबई की फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद जीवंत रखी। मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान यशस्वी ने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का 50 हजार रुपये का चैक लेने के लिए अपने साथ सरफराज को भी बुलाया।

    इससे पहले हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार (89) और आलराउंडर निशांत सिंधू (63) ने सिर्फ 8.1 ओवर में 110 रन जोड़कर टीम को 20 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन तक पहुंचाया। मुंबई के लिए अनुभवी अजिंक्य रहाणे ने 10 गेंद में 21 रन बनाए। राष्ट्रीय टीम में शामिल शुभमन गिल की शीर्ष क्रम में फार्म काफी प्रभावशाली नहीं है और ऐसे में न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज से पहले चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर की नजरें यशस्वी पर रहेंगी।

    आंध्र ने पंजाब पर दर्ज की रोमांचक जीत

    युवा बल्लेबाज हेमंत रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी आक्रमण का डटकर सामना करते हुए नाबाद 109 रन की पारी खेली, जिससे आंध्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग ए मैच में पंजाब पर पांच विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। हेमंत अपने करियर का सिर्फ दूसरा मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे।
    206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र का पूरा शीर्ष क्रम और मध्य क्रम चरमरा गया, जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 56 रन हो गया लेकिन 23 वर्षीय हेमंत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 53 गेंद में 11 चौके और सात छक्के जड़कर शतकीय पारी खेली। इससे आंध्र ने पांच विकेट पर 211 रन बनाकर मैच की आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की। पंजाब के तेज गेंदबाज गुरनूर बरार (3/23) ने आंध्र के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।

    हैदराबाद ने राजस्थान को दी मात

    तन्मय अग्रवाल (73) की अर्धशकीय पारी की बदौलत हैदराबाद ने सुपर लीग बी मुकाबले में राजस्थान को छह विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए और हैदराबाद को 179 रन का लक्ष्य दिया।
    महिपाल लोमरोर (48) ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह अपने अर्धशतक से सिर्फ दो रन दूर रह गए। जवाब में खेलने उतरी हैदराबाद टीम ने 17.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। तन्मय अग्रवाल (73) और राहुल (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली।

    यह भी पढ़ें- SMAT 2025: यशस्वी ने 48 गेंदों में शतक जमा बढ़ाई शुभमन गिल की टेंशन, टीम इंडिया में वापसी की ठोकी दावेदारी

    यह भी पढ़ें- SMAT: नितीश कुमार रेड्डी ने गेंदबाजी में किया धमाका, MP के खिलाफ झटकी हैट्रिक; RCB का कप्‍तान बना आखिरी शिकार