Ranji Round Up: लॉर्ड ठाकुर का 'छक्का', फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार, विदर्भ और जम्मू-कश्मीर की स्थिति भी मजबूत, जानिए क्वार्टर फाइनल मैचों का हाल
मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में कल तक बैकफुट पर नजर आ रही थी लेकिन सोमवार को इस टीम ने शानदार वापसी की। इसकी वजह शार्दुल ठाकुर सूर्यकुमार यादव और अजिंक्य रहाणे रहे। वहीं विदर्भ ने तमिलनाडु पर शिकंजा मजबूत कर लिया है। सौराष्ट्र की हालत ठीक नहीं है। जम्मू-कश्मीर जैसी टीम ने केरल को परेशानी में डाल दिया है।
विशाल श्रेष्ठ, जागरण, कोलकाता: रविवार शाम तक कहानी कुछ और थी, लेकिन सोमवार सुबह पूरा किस्सा बदल गया। हरियाणा को चालक की सीट से हटाकर मुंबई वहां बैठ गई। पहले मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी कर मैच का रुख बदला, फिर कप्तान अजिंक्य रहाणे व फार्म में लौटे सूर्यकुमार यादव ने जबर्दस्त बल्लेबाजी कर बाजी पलट दी।
ईडन गार्डेंस स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच के तीसरे दिन मुंबई ने न सिर्फ बड़ी बढ़त की ओर अग्रसर हरियाणा को 301 रनों पर समेट दिया बल्कि दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 278 रन बनाकर हरियाणा पर 292 रनों की भारी बढ़त भी हासिल कर ली।
ठाकुर का जलवा
शार्दुल ने सुबह पिच पर मौजूद नमी का भरपूर फायदा उठाते हुए हरियाणा के शेष पांचों बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया। तीसरे दिन हरियाणा मात्र 38 रन ही जोड़ पाया। शार्दुल पहली पारी में कुल छह विकेट चटकाए। रविवार को वनडे कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के विरुद्ध शतक लगाकर फार्म में लौटे और अगले ही दिन टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार भी रनों के बीच लौट आए।
पहली पारी में फ्लॉप रहे सूर्यकुमार ने दूसरी पारी में 86 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें आठ चौके व तीन छक्के शामिल रहे। रहाणे कप्तानी पारी खेलते हुए 142 गेंदों पर नाबाद 88 रन बनाकर, शिवम दुबे (30) के साथ क्रीज पर डटे हुए हैं, हालांकि भविष्य की ओर ताक रहे भारतीय चयनकर्ता अगली बार टेस्ट टीम चुनते वक्त उनकी इस पारी को कितना महत्व देंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
Shardul Thakur has broken the 87-run opening stand, but soon after, Haryana captain Ankit Kumar brings up his 5️⃣0️⃣!#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 9, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/RtjWL3eXKJ pic.twitter.com/W7iANk9vfE
विदर्भ ने तमिलनाडु पर बनाई बढ़त
नागपुर में खेले जा रहे मुकाबले में विदर्भ के तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में छठी बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज यश राठौड़ ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा जिससे पिछले साल की उपविजेता टीम ने सोमवार को रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के विरुद्ध कुल 297 रन की बढ़त हासिल करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली। विदर्भ के लिए दूसरी पारी में राठौड़ ने (55) ने अर्धशतक जड़ा जबकि हर्ष दुबे (29) ने भी उम्दा पारी खेली।
जम्मू-कश्मीर ने केरल पर कसा शिकंजा
कप्तान पारस डोगरा (73*) और विकेटकीपर कन्हैया वधावन (42*) के बीच चौथे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी से जम्मू-कश्मीर ने केरल के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल में तीसरे दिन सोमवार को 179 रन की बढ़त बना ली। पुणे में खेले जा रहे मुकाबले में केरल की पहली पारी 281 रन पर सिमटी गई थी और उसके पास एक रन की बढ़त थी। इसके बाद जम्मू-कश्मीर की ओर से दूसरी पारी में कप्तान डोगरा ने अर्धशतक जड़ अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
सौराष्ट्र पर हार का खतरा
राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात ने पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके बोझ के तले सौराष्ट्र की टीम की पहली पारी 216 रन पर सिमट गई और फॉलोआन मिलने के बाद सौराष्ट्र ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 33 रन बना लिए। सौराष्ट्र के लिए केवल चिराग जानी ही अर्धशतक लगा पाए, उन्होंने 69 रन बनाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।