Ranji Trophy: करुण नायर नहीं ले रहे रुकने का नाम, ठोका लगातार दूसरा शतक, अजीत अगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारतीय टीम से बाहर चल रहे करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी में एक और शतक जमाया है। विदर्भ के लिए खेलने वाले नायर ने ये काम तमिलनाडु जैसी टीम के खिलाफ किया है। ये उनका रणजी ट्रॉफी में लगातार दूसरा शतक है। अपने इस प्रदर्शन से नायर ने एक बार फिर टीम इंडिया के दरवाजे को खटखटाया है। उनकी पारी ने विदर्भ को मजबूती दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे करुण नायर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका ड्रीम रन अभी भी जारी है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के लिए शतक ठोका है। उन्होंने ये काम तमिलनाडु के खिलाफ किया है।
इस सीजन नायर का ये रणजी ट्रॉफी में कुल तीसरा शतक है। रणजी ट्रॉफी में उनका ये लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया था और 105 रन बनाए थे। इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर चला था। इस वनडे फॉर्मेट के टूर्नामेंट में नायर ने कुल पांच शतक जमाए थे।
यह भी पढ़ें- 'घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है?' करुण नायर की अनदेखी पर भड़के भज्जी, जमकर निकाली भड़ास
सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब
विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाने के बाद नायर के टीम इंडिया में वापसी की अटकलें थीं। माना जा रहा था कि सेलेक्टर्स उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह दे सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं था। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि हर किसी को टीम में फिट नहीं कर सकते क्योंकि 15 खिलाड़ी ही चुनने होते हैं।
अब नायर ने घरेलू क्रिकेट में एक और शतक जमा सेलेक्शन कमेटी को फिर अपनी याद दिलाई है। उन्होंने बताया है कि वह रनों का अंबार लगाना जानते हैं। अपनी इस पारी से नायर ने टीम को भी मजबूत किया है। विदर्भ ने मैच के पहले दिन का अंत छह विकेट के नुकसान पर 264 रनों के साथ किया है। ये तब हुआ जब टीम मुश्किल स्थिति में थी। टीम की शुरुआत बेहद खराब थी। 44 रनों पर ही उसने अपने तीन विकेट खो दिए थे।
KARUN NAIR'S DOMESTIC DOMINANCE!
— Rajesh Singh (@THEVAJRA85) February 8, 2025
A staggering 11-match streak in domestic cricket:
Hundred
44* (unbeaten)
Hundred
Hundred
Hundred
Hundred
Fifty
27(31)
Thirty
Hundred
Hundred* (and counting!)
Karun Nair's incredible consistency is redefining batting excellence!#karunnair… pic.twitter.com/hOy5st2nMD
इसके बाद नायर ने पैर जमाए। दानिश मालेवर ने उनका साथ दिया और 98 रनों की साझेदारी की। दानिश 119 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 75 रन बनाकर आउट हो गए। नायर दिन का खेल खत्म होने तक टिके रहे। वह 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 180 गेंदों का सामना कर 14 चौके और एक छक्का मारा।
इंग्लैंड के खिलाफ जमाया था तिहरा शतक
नायर भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं जिसने टेस्ट मैच में तिहरा शतक जमाया है। उन्होंने ये काम चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। नायर का ये पहला टेस्ट शतक था और अपने पहले ही शतक को वह तिहरे में बदलने में सफल रहे थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और वह कुल छह टेस्ट मैच खेलने के बाद टीम से बाहर कर दिए गए। इन छह मैचों में नायर ने 374 रन बनाए। उन्होंने भारत के लिए दो वनडे भी खेले जिसमें 46 रन ही बना सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।