Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: 'हर कोई टीम में...' करुण नायर को क्यों नहीं मिली जगह, अजीत अगरकर ने किया खुलासा

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 03:16 PM (IST)

    विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की बारिश करने वाले करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिली है। नायर ने इस समय घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रखा है। उन्होंने 50 ओवरों के टूर्नामेंट में शतकों की बारिश कर रखी है और लगातार चार शतक ठोके हैं। फिर भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है और चीफ सेलेक्टर ने इसका कारण बताया है।

    Hero Image
    करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं मिली टीम में जगह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान हो गया है। तकरीबन तीन घंटे तक चली बैठक के बाद कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का एलान किया। विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार खेल दिखाने वाले करुण नायर को टीम में जगह नहीं मिली है। चीफ सेलेक्टर ने बताया है कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नायर ने विदर्भ की तरफ से खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक लगाए हैं। वह रनों की बारिश कर रहे हैं। उनकी पारियों की मदद से विदर्भ ने पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 में एक नहीं 2 बार पाकिस्‍तान से भिड़ेगी भारतीय टीम! समझें फॉर्मेट का पूरा गणित

    इसलिए नहीं चुना

    नायर को टीम में चुने जाने की वकालत कई पूर्व खिलाड़ियों ने की थी। उनका जब नाम नहीं आया तो अगरकर से सवाल किया गया। इसके जवाब में चीफ सेलेक्टर ने कहा, "करुण नायर इस समय मौजूदा टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं। उन्होंने हमारा ध्यान खींचा है। अगर किसी को चोट लगती है तो नायर के नाम पर चर्चा होगी।"

    नायर ने टीम इंडिया से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतक जमाया था। इसके बाद वह टीम में अपनी जगह बचा नहीं पाए थे। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह लगातार रन कर रहे थे, लेकिन इस बार नायर ने कमाल ही कर दिया और 752 की औसत से रन ठोक डाले। हालांकि, अभी भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।

    ऐसा रहा है करियर

    करुण नायर ने भारत के लिए कुल छह टेस्ट मैच खेले हैं और 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 62.33 का रहा है। उनका बेस्ट नाबाद 303 रन रहा है। नायर ने भारत के लिए दो वनडे मैच भी खेले हैं जिनमें 46 रन बनाए हैं। ये दोनों मैच नायर ने 2016 में जिम्बाब्वे दौरे पर खेले थे। पहले मैच में उनके बल्ले से सात रन और दूसरे मैच में 39 रन निकले थे।

    यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान, संजू का कटा पत्‍ता; बुमराह की चोट पर आया अपडेट