Champions Trophy 2025 में 2 बार पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम! समझें पूरा समीकरण
India vs Pakistan चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान किया गया। 19 फरवरी से शुरू होने वाली इस ट्रॉफी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आज, शनिवार को भारतीय टीम का एलान हुआ। अगले महीने शुरू होने वाली इस ट्रॉफी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगा।
वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। दोनों ही टीमों के फैंस को इस मुकाबले को देखने के लिए बेताव हैं। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
8 टीमों के बीच होंगे 15 मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 1 नहीं 2 बार टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है।
भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीम को भी जगह दी गई है। ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अन्य 3 टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेंगी। ऐसे में भारतीय टीम एक बार तो ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से टकराएगी।
India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी
दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की करेंगी। अगर ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान टॉप-2 में जगह बनाती हैं तो उनका सामना ग्रुप-बी की टॉप-2 टीमों से होगा। ग्रुप ए में टॉप पर रहने वाली टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से टकराएगी। साथ ही ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर रहने वाले टीम ग्रुप बी की टॉप टीम से भिड़ेगी।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के साथ ही इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम का एलान, सेलेक्टर्स ने किया बड़ा बदलाव
भारत-पाकिस्तान को टॉप पर रहना होगा
अगर ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत टॉप-2 में जगह बनाते हैं। इसके बाद दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती हैं तो इन टीमों के बीच फाइलन मुकाबला खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भी भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ था। फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से मात दी थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप
- ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
- ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
ये भी पढ़ें: 8 साल में कितनी बदल गई Champions Trophy 2017 वाली भारतीय टीम, जानें किन प्लेयर्स को 2025 के लिए मिला मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।