Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 के साथ ही इंग्‍लैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम का एलान, सेलेक्‍टर्स ने किया बड़ा बदलाव

    शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया। इस दौरान ही इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम भी घोषित की गई। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने शनिवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच होंगे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sat, 18 Jan 2025 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    6 फरवरी से होगा वनडे सीरीज का आगाज।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर की शनिवार को एक प्रेंस कॉन्‍फ्रेंस हुई। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान इंग्‍लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम भी चुनी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बदलाव किया गया

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में एक बदलाव कर इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज चुनी गई। इंजरी से जूझ रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। उनकी जगह हर्षित राणा को 15 सदस्‍यीय टीम में जगह दी गई। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुमराह की वापसी होगी।

    इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

    नागपुर में होगा पहला वनडे

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 6 फरवरी से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

    सीरीज का दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में और तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे।

    भारत बनाम वनडे सीरीज का शेड्यूल

    • पहला वनडे : 6 फरवरी- विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर
    • दूसरा वनडे : 9 फरवरी- बाराबती स्टेडियम, कटक
    • तीसरा वनडे : 12 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले होगा Yashasvi Jaiswal का वनडे डेब्‍यू, कप्‍तान रोहित शर्मा ने सेलेक्‍शन की वजह बताई

    बुमराह की चोट पर दिया अपडेट

    प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भारतीय चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने कहा कि जसप्रीत बुमराह अभी चोटिल हैं। ऐसे में वह इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। उनकी जगह हर्षित राणा को वनडे टीम में जगह दी गई है।

    हालांकि, बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट हो सकते हैं। बता दें कि बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्‍ट मैच सिडनी में खेला गया था। इस टेस्‍ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे। उन्‍हें कमर में जकड़न थी। ऐसे में उन्‍होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं की थी।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान, संजू का कटा पत्‍ता; बुमराह की चोट पर आया अपडेट