Champions Trophy 2025 से पहले होगा Yashasvi Jaiswal का वनडे डेब्यू, कप्तान रोहित शर्मा ने सेलेक्शन की वजह बताई
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान हुआ। इतना ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी। भारत की वनडे टीम में यशस्वी जायसवाल को चुना गया है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल वनडे डेब्यू कर सकते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान हुआ। इतना ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी।
भारत की वनडे टीम में यशस्वी जायसवाल को चुना गया है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यशस्वी जायसवाल वनडे डेब्यू कर सकते हैं। यशस्वी ने अपने करियर में अब तक टेस्ट और टी20 मैच ही खेले हैं।
रोहित शर्मा ने बताया कारण
कप्तान रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को वनडे टीम में जगह देने की जगह भी बताई है। रोहित ने कहा, "जायसवाल को देखिए, हमने उसे पिछले 6-8 महीनों में जो किया है उसके आधार पर चुना है। उसने वनडे नहीं खेला है, लेकिन हमने उसे चुना है। उसने क्षमता दिखाई है। कभी-कभी हमें ऐसा करने की जरूरत होती है। अगर हम हर किसी के बारे में बात करें, तो हम हर किसी को खुश नहीं कर सकते। हां, यह एक कठिन निर्णय है, लेकिन हमें इसे लेने की जरूरत है।"
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 19 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36 पारियों में 52.88 की औसत और 65.66 की स्ट्राइक रेट से 1798 रन बनाए हैं। टेस्ट में यशस्वी के नाम 10 अर्धशतक और 4 शतक दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 214 रन है।
इतना ही नहीं यशस्वी जायसवाल ने 23 टी20 इंटरनेशनल की 22 पारियों में 723 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 36.15 की और स्टाइक रेट 164.31 की रही है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यशस्वी के नाम 5 फिफ्टी और 1 सेंचरी है। उनका बेस्ट स्कोर 100 रन है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।