Ranji Round up: करुण नायर ने फिर ठोका शतक, सूर्यकुमार का फ्लॉप शो जारी, पहले दिन गेंदबाजों का रहा दबदबा
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के क्वार्टर फाइनल मैच शुरू हो चुके हैं और पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। चारों मैचों में गेंदबाजी अधिकतर समय हावी रहे। हालांकि करुण नायर का फॉर्म बदस्तूर जारी है और उन्होंने एक और शतक जमाया। वहीं भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप रहे और बड़ा स्कोर नहीं कर सके।
नई दिल्ली, जेएनएन : इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 सीरीज में विफल रहे सूर्यकुमार यादव का रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप शो जारी रही है। हालांकि, करुण नायर ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया और विदर्भ को तमिलनाडु के खिलाफ संकट से बाहर निकाल लिया। वहीं एक और क्वार्टर फाइनल में जम्मू-कश्मीर की पारी केरल के खिलाफ लड़खड़ा गई तो गुजरात ने सौराष्ट्र को पहले ही दिन 216 रनों पर ढेर कर दिया।
सूर्यकुमार कोलकाता में खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हरियाणा के विरुद्ध केवल पांच गेंदों में नौ रन बनाकर सुमित कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए। सूर्य जब आउट हुए तो मुंबई ने 25 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे।
यह भी पढे़ं- Ranji Trophy: करुण नायर नहीं ले रहे रुकने का नाम, ठोका लगातार दूसरा शतक, अजीत अगरकर को दिया मुंहतोड़ जवाब
मुलानी और कोटियान ने संभाली पारी
मुंबई का पारी को फिर शम्स मुलानी (91) और तनुष कोटियान (85*) ने अर्धशतक जड़कर संभाला और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट बनाकर 278 रन बनाए। तनुष और मोहित क्रीज पर हैं। दिन की शुरुआत में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी और रहाणे का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला दिन के शुरुआती सत्र में गलत साबित होते दिखा। अंशुल कंबोज (3/21) और सुमित के साथ अनुज ठकराल (1/59) तथा अजित चहल (1/21) ने महज 130 के आसपास की गति से गेंदबाजी करने के बावजूद पिच से अच्छा इस्तेमाल किया।
उनकी स्विंग लेती गेंदों से सामंजस्य बिठाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। महात्रे (शून्य) को कंबोज ने बोल्ड किया जबकि सुमित ने आकाश आनंद (10) को छकाकर गिल्लियां बिखेर दी। सिद्देश लाड (चार) और सूर्यकुमार भी गेंद को समझने में विफल रहते हुए बोल्ड हो गए। रहाणे कंबोज की गेंद को विकेटकीपर रोहित शर्मा के हाथों में खेल गए। शार्दुल ठाकुर (15) ठकराल की गेंद पर उन्हें ही आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। इसके बाद मुलानी और कोटियान ने मोर्चा संभाला और हरियाणा के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा।
निधीश ने झटके पांच विकेट
मध्यम गति के गेंदबाज एमडी निधीश के पांच विकेट झटकने से केरल की टीम ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन शनिवार को यहां स्टंप तक जम्मू-कश्मीर का स्कोर आठ विकेट पर 228 रन कर दिया। निधीश (56 रन देकर पांच विकेट) ने शुरू से ही जम्मू-कश्मीर के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर दी और केरल का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए।
उन्होंने आरंभिक बल्लेबाज शुभम खजूरिया, यावर हसन, विवरांत शर्मा, विकेटकीपर कन्हैया वाधवान और लोन नासिर मुजफ्फर के विकेट लिए।
सस्ते में ढेर सौराष्ट्र
कप्तान चिंतन गजा (4/48) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात ने राजकोट में शुरुआती दिन सौराष्ट्र की पहली पारी को 216 रन पर समेट दिया। गुजरात ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए।
नायर ने जड़ा शतक
करुण नायर ने बल्ले से अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को तमिलनाडु के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल के पहले दिन नाबाद शतक जड़कर विदर्भ को स्टंप तक छह विकेट पर 264 रन बनाने में मदद की। नायर (33 वर्ष) शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने अपना 22वां प्रथम श्रेणी शतक जड़ा। नायर ने 180 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के से नाबाद 100 रन की पारी खेली। उनके अलावा दानिश मालेवल ने 119 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।