Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस ड्राइवर की सलाह मानी और Virat Kohli का मिल गया विकेट; Himanshu Sangwan ने किया बड़ा खुलासा

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 08:54 AM (IST)

    विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी फीकी रही। रेलवे के खिलाफ विराट कोहली को दिल्ली की टीम में जगह मिली थी लेकिन ये दिग्गज बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहा था। कोहली सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें हिमांशु सांगवान ने अपना शिकार बनाया था। कोहली को लेकर हिमांशु ने एक बड़ा खुलासा किया।

    Hero Image
    विराट कोहली को लेकर हिमांशु सांगवान ने किया बड़ा खुलासा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक समय अपनी शानदार बल्लेबाजी और लगातार शतक मारने के कारण चर्चा में रहते थे। अब कोहली के बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। हाल ही में विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी मैच खेला और इस मैच में भी वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे। हाल ये है कि विश्व स्तर के गेंदबाजों को तो छोड़िए बस ड्राइवर को भी विराट की कमजोरी का पता चल गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली और रेलवे के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट ने हिस्सा लिया। दिल्ली की पहली पारी में विराट की बैटिंग आई और वह सिर्फ छह रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में हिमांशु सांगवान ने उनका विकेट लिया। हिमांशु ने खुलासा किया है कि उनकी टीम के बस ड्राइवर ने बताया था कि विराट को कहां गेंदबाजी करनी होगी जिससे वह जल्दी आउट हो जाएं।

    यह भी पढ़ें- जब Himanshu Sangwan ड्रेसिंग रूम से लौटे तो कोहली ने आगे बढ़कर की बातचीत, 'किंग' संग हुई बातों का हुआ खुलासा

    बस ड्राइवर को भी पता है कमजोरी

    हिमांशु ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए खुलासा किया कि विराट को आउट करने का आइडिया उन्हें बस ड्राइवर ने दिया था। हिमांशु ने बताया, "हम जिस बस में सफर कर रहे थे उसके ड्राइवर ने मुझसे कहा था कि विराट कोहली को आउट करने के लिए मुझे चौथे और पांचवें स्टम्प पर गेंदबाजी करनी होगी। मुझे अपने आप पर विश्वास था। मुझे बस अपनी स्ट्रैंग्थ पर भरोसा रखना था न कि किसी कमजोरी पर। मैंने अपने मजबूत पक्ष पर विश्वास रखते हुए गेंदबाजी की और विकेट मिला।"

    इस मैच में दिल्ली को जीत मिली। रेलवे ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए। दिल्ली की टीम ने इसके जबाव में 374 रन बनाते हुए 133 रनों की बढ़त ले ली। रेलवे की टीम दूसरी पारी में महज 114 रनों पर ढेर हो गई। दिल्ली ने ये मैच पारी और 19 रनों से अपने नाम किया।

    ऑस्ट्रेलिया में भी हुई थी परेशानी

    इस मैच से पहले विराट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी बुरी तरह से फेल हुए थे। इस दौरे पर खेले गए पांच टेस्ट मैचों में विराट के बल्ले से सिर्फ 190 रन ही निकले थे। इस दौरे पर भी कोहली चौथे और पांचवें स्टम्प की लाइन पर पटकी गेंदों पर ही आउट हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के स्कॉट बोलैंड ने इसी लाइन पर लगातार गेंदबाजी करते हुए कोहली को बड़ा स्कोर बनाने से रोका था।

    कोहली ने इस कमजोरी पर रणजी ट्रॉफी मैच से पहले काम भी किया था। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ कुछ दिन मुंबई में अभ्यास किया था। कोहली ने चौथे और पांचवें स्टम्प की लाइन पर फेंकी गेंदों का अभ्यास किया था।

    यह भी पढ़ें- Virat Kohli रणजी ट्रॉफी खेलकर भी लाखों कमा गए, फॉर्म का अभी भी कुछ अता-पता नहीं