Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Himanshu Sangwan ड्रेसिंग रूम से लौटे तो कोहली ने आगे बढ़कर की बातचीत, 'किंग' संग हुई बातों का हुआ खुलासा

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 09:31 AM (IST)

    Ranji Trophy मुकाबले में दिल्ली की टीम ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि इस मुकाबले में विराट कोहली के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी। 13 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में खेलने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। कोहली ने 15 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 6 रन बनाए।

    Hero Image
    Virat Kohli को क्लीन बोल्ड करने वाले हिमांशु मैच खत्म होने के बाद उनके ड्रेसिंग रूम पहुंचे

    लोकेश शर्मा, नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी मुकाबले में दिल्ली की टीम ने रेलवे को पारी और 19 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। हालांकि, इस मुकाबले में विराट कोहली के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी। 13 साल के लंबे अंतराल के बाद विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में खेलने अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। कोहली ने 15 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 6 रन बनाए और 29 वर्षीय तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान की बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

    Virat Kohli को क्लीन बोल्ड करने वाले हिमांशु मैच खत्म होने के बाद उनके ड्रेसिंग रूम पहुंचे

    दरअसल, मैच खत्म होने के बाद तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान विराट कोहली के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उनके हाथ में वही गेंद थी जिससे उन्होंने कोहली को क्लीन बोल्ड किया था। कोहली ने गेंद देखकर पूछा, "क्या यह वही गेंद है जिससे तुमने मुझे आउट किया?" हां सुनते ही कोहली ने कहा "बहुत शानदार गेंद थी, मजा आ गया!"।

    इसके बाद उन्होंने उस गेंद पर हस्ताक्षर भी किए। कोहली को बाद में पता चला कि हिमांशु दिल्ली के लिए अंडर-19 स्तर पर खेल चुके हैं। इस पर उन्होंने कहा

    "मैंने तुम्हारे बारे में सुना है। अच्छे गेंदबाज हो तुम। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli रणजी ट्रॉफी खेलकर भी लाखों कमा गए, फॉर्म का अभी भी कुछ अता-पता नहीं

    दिल्ली की जीत से विराट के प्रशंसक दिखे निराश

    रेलवे की दूसरी पारी में प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वे कोहली को दोबारा बल्लेबाजी करते देख पाएंगे। लेकिन स्पिनर शिवम शर्मा की घातक गेंदबाजी ने रेलवे को 30.5 ओवर में सिर्फ 114 रनों पर समेट दिया। शिवम ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके और दिल्ली को बड़ी जीत दिलाई।

    स्टेडियम में शनिवार को करीब एक हजार से ज्यादा दर्शक सिर्फ विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने पहुंचे थे। लेकिन जब रेलवे टीम हार के कगार पर पहुंची तो स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया। दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाकर 133 रनों की बढ़त हासिल की थी। सुमित माथुर 86 रन बनाकर शतक से चूक गए।

    कोहली के प्रशंसकों ने मैदान में लगाई छलांग

    विराट कोहली के प्रशंसक उनकी सिर्फ एक झलक से संतुष्ट नहीं हुए। उन्हें लगा कि यह घरेलू क्रिकेट में कोहली का आखिरी मैच हो सकता है इसलिए कुछ कट्टर प्रशंसक मैदान में घुस गए। इनमें से दो नाबालिग प्रतीत हो रहे थे। एक फैन ने तो बीच मैदान में जाकर कोहली के पैर भी छू लिए।

    इसके अलावा एक अन्य प्रशंसक स्टेडियम की ग्रिल फांदकर मैदान में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उसे कूदने से पहले ही पकड़ लिया। हालांकि, इन घटनाओं के बावजूद मैच बिना किसी बाधा के संपन्न हुआ।