Virat Kohli रणजी ट्रॉफी खेलकर भी लाखों कमा गए, फॉर्म का अभी भी कुछ अता-पता नहीं
Railways vs Delhi रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी में दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रन से मात दी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। विराट कोहली ने इस मैच से रणजी ट्रॉफी में वापसी की। ऐसे में यह मुकाबला लगातार चर्चा में रहा। कोहली ने इस मुकाबले में 15 गेंदों पर 6 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका भी निकला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी में दिल्ली ने रेलवे को पारी और 19 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया यह मैच तीन दिन चला। विराट कोहली 13 साल बाद रणजी खेलने उतरे थे। ऐसे में यह मुकाबला चर्चा में रहा। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इस मैच को लेकर बात हो रही थी।
दिल्ली-एनसीआर पर मैच का बुखार
विराट कोहली इस मैच को खेल रहे थे ऐसे में पूरे दिल्ली-एनसीआर में इस मैच का बुखार था। कोहली की एक झलक पाने के लिए इस मैच में फैंस का हुजूम उमड़ पड़ा। दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने फैंस का काम आसान कर दिया। DDCA ने मैच में एंट्री फ्री कर दी। इसके बाद तो अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास की सड़कों पर सुबह-सुबह कुंभ जैसा नजारा देखने को मिला।
Huge Crowd outside Arun Jaitley Stadium when Virat Kohli was leaving for the Hotel.🤯🔥 pic.twitter.com/vt8rjuP3cl
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) February 1, 2025
दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली
गेट नंबर 16,17, 18 के बाहर हाथ में आधार कार्ड लिए खड़े फैंस कभी विराट कोहली तो कभी आरसीबी के नारे लगा रहे थे। DDCA ने मैच में सभी को एंट्री दी और फैंस ने अपने चहेते विराट कोहली को लाइव देखा। कोहली ज्यादातर समय स्लिप पर तैनात रहे। मैच के दूसरे दिन विराट कोहली की बल्लेबाजी भी आई।
फॉर्म में वापसी के लिए रणजी का रुख करने वाले विराट कोहली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और 6 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 1 चौका भी लगाया। हिमांशु सांगवान ने कोहली को बोल्ड कर अपना दिन बनाया। इसके बाद तो गुमनामी की जिंदगी जी रहे टीसी हिमांशु सांगवान रातों-रात स्टार बन गए।
कितनी हुई विराट की कमाई
- विराट कोहली ने भले ही रणजी में 6 रन बनाए हों, लेकिन 1 मैच से ही उन्होंने लाखों रुपये कमा लिए हैं।
- रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों को चार अलग-अलग कैटेगरी में पेमेंट मिलता है।
- 40 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाले खिलाड़ी डेली प्रति गेम 60,000 रुपये मिलते हैं।
- 21-40 प्रथम श्रेणी खेल खेलने वाले खिलाड़ी प्रतिदिन प्रति खेल 50,000 रुपये दिए जाते हैं।
- जिन खिलाड़ियों ने 20 से कम प्रथम श्रेणी खेल खेले हैं वे प्रति खेल 40,000 रुपये कमाते हैं।
- गैर-खिलाड़ी टीम के सदस्यों को उनके अनुभव के आधार पर प्रति दिन 20000 से 30000 रुपये का भुगतान किया जाता है।
- विराट कोहली ने अपने करियर में केवल 23 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं।
- हालांकि, उन्होंने 140 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं।
- ऐसे में दिल्ली बनाम रेलवे मैच के लिए विराट कोहली को डेली 60 हजार रुपये मिलेंगे।
- मुकाबला 3 दिन तक चला ऐसे में कोहली को 1 लाख 80 हजार रुपये दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: DDCA ने दिया Virat Kohli को खास सम्मान, 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं किंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।