Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDCA ने दिया Virat Kohli को खास सम्‍मान, 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं किंग

    अरुण जेटली स्टेडियम में दो दिनों से क्रिकेट फैंस का जबरदस्त हुजूम उमड़ पड़ा था। क्रिकेट प्रेमी अपने चहेते खिलाड़ी विराट कोहली को बल्लेबाजी करते देखने पहुंचे थे। रणजी ट्राफी 2024 के तहत दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला गुरुवार से शुरू हुआ जिसमें विराट कोहली दिल्ली की टीम का हिस्सा बने। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने इस मुकाबले के लिए दर्शकों के लिए फ्री एंट्री रखी थी।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 31 Jan 2025 05:59 PM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली को किया गया सम्‍मानित। इमेज- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली की सालों बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी हुई। कोहली 13 साल बार दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे।

    गुरुवार से पूरे दिल्‍ली एनसीआर पर विराट कोहली का बुखार चढ़ गया। दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने अरुण जेटली स्‍टेडियम में दर्शकों की एंट्री फ्री कर दी। ऐसे में विराट कोहली की एक झलक पाने को फैंस उमड़ पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विराट कोहली का हुआ सम्‍मान

    रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान डीडीसीए ने विराट कोहली को उनके 100 टेस्ट मैच खेलने के लिए सम्मानित किया। डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने उन्हें शाल पहनाकर और एक विशेष शील्ड भेंट कर सम्मानित किया। हालांकि कोहली ने अपना 100वां टेस्ट मैच तीन साल पहले खेला था, लेकिन घरेलू मैदान पर उन्हें इस उपलब्धि के लिए अब सम्मानित किया गया।।

    रेलवे के खिलाफ पहली पहली पारी में विराट कोहली का बल्‍ला नहीं चला। विराट ने 15 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 1 चौका भी लगाया। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 1 चौका भी लगाया। हिमांशु सांगवान ने विराट को बोल्‍ड किया।

    कोच के हुए पैर

    विराट कोहली ने एक बार फिर अपने संस्कारों और गुरु के प्रति सम्मान की मिसाल पेश की। रणजी ट्राफी मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब वह मैदान पर उतरे तो उनके सामने उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा मौजूद थे। कोहली ने तुरंत उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

    ये भी पढ़ें: 'इसको बोलते हैं इज्जत', पाकिस्तान में भी विराट कोहली का हल्ला बोल, दिग्गज ने कही दिल छूने वाली बात

    मुकाबले का हाल

    • मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी रेलवे ने पहली पारी में 241 रन बनाए।
    • विकेटकीपर उपेंद्र यादव ने सबसे ज्‍यादा 95 रन की पारी खेली।
    • उनके अलावा करण शर्मा ने 50 रन बनाए।
    • नवदीप सैनी और सुमित माथुर के खाते में 3-3 विकेट आए।
    • दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक दिल्‍ली ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 334 रन बना लिए हैं।
    • आयुष बदोनी शतक से चूक गए। उन्‍होंने 77 गेंदों पर 99 रन की पारी खेली।
    • वहीं सुमित माथुर 78 रन बनाकर नाबाद हैं।

    ये भी पढ़ें: Virat kohli को किया बोल्ड, एमएस धोनी की तरह किया टीसी का काम, जानिए कौन हैं Himanshu Sangwan