'इसको बोलते हैं इज्जत', पाकिस्तान में भी विराट कोहली का हल्ला बोल, दिग्गज ने कही दिल छूने वाली बात
विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की है। रेलवे के खिलाफ वह दिल्ली की टीम से उतरे। कोहली को देखने के लिए पूरा अरुण जेटली स्टेडियम भर गया। कोहली के कारण खचाखच भरे स्टेडियम के वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो पाकिस्तान तक भी पहुंचे और वहां भी कोहली का गुणगान होने लगा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे अंतराल के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं। तकरीबन 13 साल बाद कोहली रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे हैं। वह रेलवे के खिलाफ अपने राज्य दिल्ली से ये मैच खेल रहे हैं और उनको देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी है। विराट कोहली का हल्ला पूरी दिल्ली में है, ये कहना गलत होगा क्योंकि कोहली की दीवनगी का आलम पाकिस्तान में भी पहुंच चुका है।
कोहली को देखने के लिए भयंकर तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा अरुण जेटली स्टेडियम दर्शकों से खचाखचा भरा था। मैच के पहले दिन गुरुवार को भगदड़ भी मच गई थी। सिर्फ कोहली को देखने की दीवानगी ने लोगों का पागल कर दिया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भी माना कि उन्होंने अपने करियर में बहुत ही कम लोगों की इतनी फैन फॉलोइंग देखी है।
यह भी पढ़ें- Virat kohli को किया बोल्ड, एमएस धोनी की तरह किया टीसी का काम, जानिए कौन हैं Himanshu Sangwan
'ये होती है इज्जत'
अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली के लिए आए फैंस और उनसे भरे स्टैंड के वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। ये वीडियो पाकिस्तान तक भी पहुंचे जिन्हें देख पूर्व बल्लेबाज बासिल अली अपने आप को रोक नहीं पाए। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर में बहुत ही कम लोगों की इतनी फैन फॉलोइंग देखी है।
Peak commentary💀🇮🇳 #ViratKohli
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) January 30, 2025
pic.twitter.com/dXsFyREKDL
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "मैंने अपने जीवन में बहुत कम खिलाड़ी देखे हैं, शायद 2-3, जिनकी इतनी फैन फॉलोइंग हो। आज तो विराट कोहली पाकिस्तान में भी ट्रैंड बना हुआ था। सब लिख रहे हैं, देखो इज्जत इसको बोलते हैं।"
This is what GENUINE fan following looks like. No PR, no Paid Trolls, rote raho haters #ViratKohli 🇮🇳 pic.twitter.com/A55rqBa1er
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) January 30, 2025
दिल्ली से खेलना चाहिए आईपीएल
बासित अली ने कहा कि विराट कोहली को दिल्ली से आईपीएल खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, " ये बंदा दिल्ली से आईपीएल क्यों नहीं खेलता, आरसीबी से क्यों खेलता है।?
This is the craze for Virat Kohli. This is not international cricket, this is a domestic match in Delhi. King Kohli playing Ranji Trophy match after 13 long years. No empty seat in the stadium 🇮🇳🔥🔥 pic.twitter.com/KUxsUBCVcg
— Farid Khan (@_FaridKhan) January 30, 2025
हालांकि, कोहली की वापसी फीकी रही है। वह सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें हिमांशु सांगवान ने पवेलियन की राह दिखाई। जैसे ही कोहली आउट हुए दर्शक भी स्टेडियम छोड़कर जाने लगे। कोहली को देखने के लिए फैंस ने पूरे एक दिन का इंतजार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।