DEL vs RLY: Virat Kohli की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में हुई शर्मनाक वापसी, सिर्फ 6 रन पर हो गए क्लीन बोल्ड
विराट कोहली की 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी शर्मनाक रही। रेलवे के खिलाफ विराट कोहली केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम के बीच कोहली की एंट्री तो किसी हीरो की तरह रही लेकिन हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड करके सभी को निराश कर दिया। कोहली की पारी केवल 15 गेंदों की रही। उनके आउट होते ही दर्शक मैदान खाली करके चले गए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर दो दिन से दर्शकों का हुजूम उमड़ा पड़ा था। क्रिकेट फैंस अपने चहेते खिलाड़ी विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने आए थे। बता दें कि दिल्ली और रेलवे के बीच गुरुवार से अरुण जेटली स्टेडियम पर रणजी ट्रॉफी मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें विराट कोहली ने शिरकत की।
क्रिकेट फैंस को अपने सुपरस्टार को खेलते देखने के लिए डीडीसीए ने स्टेडियम में एंट्री फ्री रखी और इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। पहले दिन तो स्टेडियम के 17 नंबर गेट पर भगदड़ भी मची, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मगर डीडीसीए ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ताकि फिर कोई दिक्कत नहीं हो। ऐसे में कोहली को खेलते देखने के लिए स्टेडियम पर फैंस का जोश देखते ही बनता था।
एंट्री तो देखने लायक रही
हालांकि, पहले दिन कोहली को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। रेलवे की पहली पारी 241 रन पर ऑलआउट हुई, जिसके जवाब में स्टंप्स तक दिल्ली ने एक विकेट खोकर 41 रन बनाए। दूसरे दिन यानी शुक्रवार को जब दिल्ली का दूसरा विकेट 78 रन के स्कोर पर गिरा तो स्टेडियम में सन्नाटे के बजाय जोश और उत्साह की लहर दौड़ गई। यश ढुल को राहुल शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
यह भी पढ़ें: Ranji Round UP: पुजारा-रहाणे और मयंक ने जड़ी फिफ्टी, केएल राहुल रहे फ्लॉप; ऐसा रहा टीमों का हाल
यहां विराट कोहली की एंट्री बैटिंग करने के लिए हुई। पूरे स्टेडियम में दर्शकों की गूंज सुनाई दे रही थी। कोहली अपनी कॉलर ऊपर किए, चलते हुए क्रीज की तरफ बढ़े। इस बीच उन्होंने एक हाथ से अपना पैड ठीक किया तो फिर एक हाथ से बल्ला उठाकर दर्शकों की तरफ देखा। कोहली ने साथी सनत सांगवान से हाथ टकराए और क्रीज पर पहुंच गए।
Cameras 📸. Posters 🖼️ Chants 🗣️Cheers 👏
A fantastic reception for @imVkohli as he walks out to bat 🔥#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/IhwXam37gl pic.twitter.com/FXnCSzmOfC
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 31, 2025
इस बीच दर्शकों ने मोबाइल पर कोहली की एंट्री कैद कर ली। कुछ फैंस विराट का पोस्टर लिए झूमते दिखाई दिए तो एक ने विराट कोहली के माहौल को स्कैच से बयां किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैला।
पांचवीं गेंद पर खुला खाता
विराट कोहली ने अपनी पारी में पांचवीं गेंद पर खाता खोला। उन्होंने राहुल शर्मा की लेंथ बॉल पर प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर सिंगल लिया। हालांकि, अगले ओवर में कोहली को कुणाल यादव ने थोड़ा परेशान किया। फिर हिमांशु सांगवान को गेंद सौंपी गई, जिनके द्वारा किए गए पारी के 28वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोहली ने खूबसूरत ड्राइव के सहारे चौका जमाया। स्टेडियम में फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मैदान पर पसरा सन्नाटा
हिमांशु अग्रवाल ने अगली ही गेंद यानी 28वें ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। हिमांशु ने बेहतरीन आउट स्विंग गेंद डाली, जिस पर कोहली ड्राइव खेलने गए, लेकिन चूक गए। गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से निकलते हुए स्टंप पर लगी। स्टंप उड़ते हुए दूर जाकर गिरा। कोहली की पारी 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन पर समाप्त हुई।
Harish Sangwan Knocked Out Virat King Kohli , At The Score of 6 (Full Crowd Reaction + Celebration) #ViratKohli𓃵 | #ViratKohli pic.twitter.com/QBHLRfsLKb
— 𝐒𝐑𝐈𝐉𝐀𝐍 🇮🇹 (@LegendDhonii) January 31, 2025
कोहली के आउट होते ही दर्शक निराश हो गए। मैदान पर सन्नाटा पसर गया। कोहली के आउट होने के बाद दर्शक मैदान छोड़कर जाने लगे। दिल्ली और रेलवे के बीच मैच का नतीजा कुछ भी हो, लेकिन कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी सुखद नहीं रही, जिसका फैंस को बड़ा मलाल रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।