Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा लांघकर मैदान में घुसा ‘लकी’ फैन, पैर छूकर पूरा किया सपना- VIDEO

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:17 AM (IST)

    Virat Kohli Fan Video दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे। साल 2012 के बाद पहली बार किंग कोहली रणजी में मैच खेल रहे हैं। दिल्ली की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस बीच एक फैन ने सिक्योरिटी तोड़ी और दौड़ता हुआ बीच मैदान में विराट कोहली के पैरों पर गिर पड़ा। विराट उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे।

    Hero Image
    Virat Kohli के छुए पैर, दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में लकी फैन ने लूटी महफिल

    लोकेश शर्मा, नई दिल्ली। Fan Touches Virat Kohli feet Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैन दुनिया के हर कोने में बसे हुए हैं। भारत का हर बच्चा दिग्गज विराट कोहली से मिलने का सपने देखता है। कई बार फैंस स्टेडियम में कोहली से मिलने के लिए सिक्योरिटी को तोड़कर उनसे मिलने पहुंच जाते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही कुछ हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दिल्ली बनाम रेलवे के मैच में देखने को मिला, जहां विराट को करीब से छूने का सपना एक फैन का पूरा हुआ। सोशल मीडिया पर उस फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    Virat Kohli के छुए पैर, दिल्ली के अरुण जटेली स्टेडियम में लकी फैन ने लूटी महफिल

    दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली (Virat Kohli Fan Breaches Security Arun Jaitley Stadium) रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरे। साल 2012 के बाद पहली बार किंग कोहली रणजी में मैच खेल रहे हैं।

    दिल्ली की टीम ने मैच में रेलवे (RAILWAYS Vs DELHI) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इस बीच एक फैन ने सिक्योरिटी तोड़ी और दौड़ता हुआ बीच मैदान में विराट कोहली के पैरों पर गिर पड़ा। विराट उसे उठाने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच सपोर्ट स्टाफ मैदान पर पहुंचे और उसे वहां से पकड़कर ले गए।

    उस फैन की सुरक्षाकर्मियों ने बाहर ले जाकर शायद पिटाई तो की होगी, लेकिन उस फैन का कोहली से मिलने का सपना आखिरकार पूरा हो गया। उस फैन का तो दिन बन गया। 

    किंग कोहली को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 2-3 बजे से फैंस दूर-दूर से पहुंचे हैं। स्टेडियम के बाहर भगदड़ देखने को मिली। फैंस इतने ज्यादा स्टेडियम पहुंच गए कि गेट नंबर 18 भी खोलना पड़ गया। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी की उंगली में भी चोट लगी। इस दौरान फैंस का कहना है कि पहली बार उन्होंने रणजी ट्रॉफी के किसी मैच में इतनी भीड़ देखी है और ये भीड़ सिर्फ विराट को देखने के लिए पहुंची है। 

    यह भी पढ़ें: Virat Kohli की फ्री में झलक पाने के लिए फैंस हुए क्रेजी, Arun Jaitley Stadium में मची भगदड़

    Ranji Trophy 2025 के लिए दिल्ली की टीम

    आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी, सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।