Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli की फ्री में झलक पाने के लिए Arun Jaitley Stadium में मची भगदड़, 3 लोग घायल

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनिया दीवानगी है। विराट के शानदार गेम के साथ उनके गुड लुक्स पर फैंस फिदा रहते हैं। विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। हाल ही में किंग कोहली ने रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी की। रेलवे के खिलाफ आज से रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली खेल रहे हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:36 AM (IST)
    Hero Image
    Virat Kohli को देखने Arun Jaitley Stadium पहुंचे प्रशंसक, भगदड़ जैसी स्थिति; तीन घायल

    लोकेश शर्मा, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की दुनिया दीवानगी है। विराट के शानदार गेम के साथ उनके गुड लुक्स पर फैंस फिदा रहते हैं। विराट की एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। हाल ही में किंग कोहली ने रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी की। रेलवे के खिलाफ आज यानी 30 जनवरी से रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली की तरफ से विराट कोहली खेल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां 10 हजार फैंस को DDCA की तरफ से फ्री में मैच देखने का ऑफर दिया गया।

    इस ऑफर को भला फैंस कैसे इग्नोर कर सकते थे। सुबह 3 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर फैंस की भीड़ देखने को मिली। इस बीच विराट कोहली को देखने पहुंचे फैंस की संख्या इतनी ज्यादा नजर आई कि अरुण जेटली स्टेडियम में भगदड़ मच गई। 

    Virat Kohli की फ्री में एक झलक पाने के लिए Arun Jaitley Stadium में मची भगदड़

    दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli Fans Arun Jaitley Stadium) ने रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी की है। इस मैच के लिए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली ने विराट कोहली की वापसी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। डीडीसीए ने करीब 10 हजार के दर्शकों की व्यवस्था की है।

    इस मैच को दर्शकों के लिए फ्री में देखने का ऑफर दिया गया। इस मैच के लिए अंबेडकर स्टेडियम एंड के तीन स्टैंड खोले गए। इस बीच गेट नंबर 17 पर विराट कोहली की झलक पाने के लिए उत्सुक फैंस काफी क्रेजी नजर आए।

    कोहली को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जुट गई। स्टेडियम के गेट 16 के बाहर भीड़ में लोग एक दूसरे को धक्का देने लगे, इस वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। तीन लोग घायल हुए हैं। गेट के पास डीडीसीए सुरक्षा और पुलिस तैनात है।

    ज्यादा संख्या में फैंस को देखते हुए गेट नंबर 18 भी खोलना पड़ा। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी की उंगली में भी चोट लगी। इतना ही नहीं एक पुलिस बाइक को भी नहीं बक्शा। एक फैन के पैर पर पट्टी भी बांधनी पड़ी। स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश में एक सुरक्षा गार्ड भी घायल हो गए। इस अफरा-तफरी जैसी स्थिति की तस्वीरें सामने आई है।

    बता दें कि विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2012 में रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। वह मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला गया था।

    Ranji Trophy के लिए दिल्ली की टीम

    आयुष बडोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी, सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाईं, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल, गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह।