Ranji Trophy Round Up: मुंबई सहित तीन टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, जम्मू-कश्मीर बड़ा उलटफेर करने के करीब, रहाणे-ठाकुर चमके
रणजी ट्रॉफी के चार क्वार्टर फाइनलों में से तीन का रिजल्ट आ गया है जबकि एक टीम का फैसला अभी होना बाकी है। मैच के चौथे दिन मुंबई के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने कमाल किया और टीम को जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। इस टीम ने दमदार वापसी करते हुए ये काम किया है जिसका श्रेय लॉर्ड ठाकुर को जाता है।
विशाल श्रेष्ठ, जागरण,कोलकाता। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के तीन सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। हालांकि, अभी एक टीम बाकी है जो केरल और जम्मू-कश्मीर के बीच में से होगी। मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने मंगलवार को अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
मुंबई ने जहां हरियाणा को 152 रनों के विशाल अंतर से मात देकर जीत हासिल की। वहीं विदर्भ ने तमिलनाडु को 198 रनों से हरा दिया। गुजरात ने सौराष्ट्र को 98 रनों से हराते हुए अंतिम-4 का सफर तय किया। केरल और जम्मू-कश्मीर का मैच अभी चल रहा है। इस मैच में जम्मू-कश्मीर की जीतती हुई दिख रही है। केरल को जीत के लिए अभी 299 रनों की जरूरत है।
रहाणे की कप्तानी पारी
कप्तान अजिंक्य रहाणे (108) के शानदार शतक के बाद रायस्टन डायस (5/39) व 'लॉर्ड' शार्दुल ठाकुर (3/26) की जबरदस्त गेंदबाजी के बल पर मुंबई ने हरियाणा को 152 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली। मंगलवार को ईडन गार्डेंस में क्वार्टर फाइनल मैच के चौथे दिन मुंबई की दूसरी पारी 339 रनों पर समाप्त हुई। 354 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की दूसरी पारी 201 रनों पर सिमट गई।
शार्दुल का कमाल
क्रिकेट जगत में खिलाड़ियों को एक से बढ़कर एक उपनाम मिले हैं, लेकिन शार्दुल ठाकुर को सीधे 'लॉर्ड' कहा गया, यानी ऐसा खिलाड़ी, जो कभी भी कमाल कर सकता है। बल्लेबाजी में कप्तान रहाणे व फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव ने जौहर दिखाया तो गेंदबाजी में डायस ने जलवा बिखेरा, लेकिन जीत के सबसे बड़े नायक शार्दुल रहे। ये शार्दुल ही थे, जिन्होंने पहली पारी में छह विकेट लेकर अचानक मैच का रुख बदल दिया और रही-सही कसर दूसरी पारी में पूरी कर दी। शार्दुल कुल नौ विकेट लेकर 'प्लेयर आफ द मैच' बने।
Ajinkya Rahane, dropped from the Test side after a solid WTC 2023 final and struggling in IPL 2024, is proving his worth again. Backed by KKR, he's shining across formats. Now century in the Ranji Trophy Quarter Final .#RanjiTrophy | #AjinkyaRahane pic.twitter.com/VJ796ucQzr
— Harsh 17 (@harsh03443) February 11, 2025
'रन'वीर रहाणे
शार्दुल की शानदार गेंदबाजी के बीच रहाणे के शतक को भुलाना बेमानी होगी क्योंकि उन्होंने अपने गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए अच्छा खासा स्कोर दिया। रहाणे ने 180 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके शामिल रहे।
गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी व 98 रन से रौंदा
तेज गेंदबाजों प्रियजीत जडेजा और अर्जन नागवासवाला ने मिलकर सात विकेट चटकाए जिससे गुजरात ने मंगलवार को सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहली पारी के आधार पर 295 रन से पिछड़ी सौराष्ट्र की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी में भी 197 रन पर सिमट गई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रियजीत ने 32 रन देकर चार जबकि तेज गेंदबाज नागवासवाला ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
हार्विक देसाई ने 103 गेंद में नौ चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला। रवि बिश्नोई (2/30) ने सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज शेल्डन जैकसन (27) सहित दो विकेट चटकाए। जैकसन ने अपनी टीम के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जैकसन के आउट होने के बाद सौराष्ट्र की टीम को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा।
विदर्भ की तमिलनाडु पर बड़ी जीत
यश राठौड़ के शतक और नचिकेत भुते के तीन विकेटों के दम पर विदर्भ ने तमिलनाडु को रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में 198 रन से हरा दिया। भुते ने 10 ओवर में केवल 19 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि यश ने 213 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। 401 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की टीम 61.1 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई।
डोगरा की पारी से जम्मू-कश्मीर का पलड़ा भारी
कप्तान पारस डोगरा के शानदार शतक की मदद से जम्मू-कश्मीर ने क्वार्टर फाइनल के चौथे दिन केरल को 399 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया। डोगरा के 132 रन की बदौलत जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन पर घोषित की। केरल ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 100 रन बनाए। अक्षय चंद्रन 32 और कप्तान सचिन बेबी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
तेज गेंदबाज युद्धवीर ¨सह (31 रन पर दो विकेट) ने केरल की दूसरी पारी में दोनों विकेट चटकाए। रोहन कुन्नुमल ने 39 गेंद पर 36 रन की तेज पारी खेली लेकिन इसके बाद कन्हैया वधावन को कैच दे बैठे जिससे जम्मू-कश्मीर को पहली सफलता मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।