Ranji Trophy: 'एक रन' ने केरल को सेमीफाइनल में पहुंचाया, किसी तरह बचाई लाज, जम्मू-कश्मीर का टूटा दिल
रणजी ट्रॉफी में केरल ने रोमांचक मुकाबले में जम्मू-कश्मीर को सिर्फ एक रन के कारण हरा दिया। इसी के साथ केरल की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अब सेमीफाइनल की चारों टीमों का एलान हो गया है। सेमीफाइनल मैचों की शुरुआत 17 फरवरी से हो रही है। मुंबई विदर्भ और गुजरात ने पहले ही सेमीफाइनल में कदम रख लिया था।
पीटीआई,पुणे: क्रिकेट में एक रन भी कितना महत्वपूर्ण होता है, ये केरल की टीम से पूछना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध रणजी ट्ऱॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एक रन ने उसे सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। जम्मू-कश्मीर और केरल के बीच भले ही यह मैच ड्रॉ रहा, लेकिन पहली पारी में एक रन की बढ़त से केरल ने अंतिम चार में जगह बनाई।
केरल के सामने 399 रन का मुश्किल लक्ष्य था, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने पूरे धैर्य के साथ बल्लेबाजी करके जम्मू-कश्मीर को पांचवें और अंतिम दिन जीत हासिल नहीं करने दी। केरल ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 295 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे, जिसके जवाब में केरल ने 281 रन बनाकर एक रन की बढ़त हासिल की जो आखिर में निर्णायक साबित हुई।
यह भी पढ़ें- Ajinkya Rahane को भूलो मत! 36 की उम्र में मचा रहे तबाही; Ranji Trophy में शतक ठोककर सिलेक्टर्स की नीदें उड़ाई!
सलमान और अजहरुद्दीन ने दिखाया दम
जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। मैच ड्रॉ करने में केरल के बल्लेबाज सलमान निजार (नाबाज 44) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (नाबाद 67) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों ने लगभग 43 ओवर का सामना करके सातवें विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी की। सलमान निजार को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह दो विकेट पर 100 रन से अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाने वाले केरल के लिए इन दोनों की यह साझेदारी मैच को ड्रॉ कराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पर्याप्त थी। केरल 17 फरवरी से शुरू होने वाले सेमीफाइनल मैच में पूर्व चैंपियन गुजरात का सामना करेगा। यह केवल दूसरा अवसर है जबकि केरल ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले वह 2018-19 में अंतिम चार में पहुंचा था जहां उसे विदर्भ ने पारी और 11 रन से हराया था। विदर्भ तब चैंपियन बना था।
इन टीमों के बीच होंगे सेमीफाइनल
इस मैच का फैसला आने के साथ ही रणजी ट्रॉफी की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने मंगलवार को ही अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए अंतिम-4 में जगह बना ली थी। आज करेल ने भी क्वालिफाई किया। अब 17 फरवरी से शुरू हो रहे सेमीफाइनल मैचों में केरल का सामना गुजरात से होगा। वहीं विदर्भ की टीम मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को हराया था। वहीं विदर्भ ने तमिलनाडु को मात दी थी। गुजरात की टीम ने सौराष्ट्र को हरा सेमीफाइनल में कदम रखा था।
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल (17 फरवरी से)
सेमीफाइनल 1 : केरल बनाम गुजरात
सेमीफाइनल 2 : विदर्भ बनाम मुंबई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।