Ajinkya Rahane को भूलो मत! 36 की उम्र में मचा रहे तबाही; Ranji Trophy में शतक ठोककर सिलेक्टर्स की नीदें उड़ाई!
Ajinkya Rahane Century रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल 3 मैच में मुंबई का सामना हरियाणा से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने दूसरी पारी में 13 चौकों की मदद से शानदार शतक जड़ा। रहाणे ने अपने फर्स्ट क्लास की 29वें सेंचुरी ठोककर सिलेक्टर्स की चिंता बढ़ा दी हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल 3 मैच में मुंबई का सामना हरियाणा से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहा है। इस मैच में मुंबई की टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने दूसरी पारी में 13 चौकों की मदद से शानदार शतक जड़ा।
रहाणे ने अपने फर्स्ट क्लास की 29वें सेंचुरी ठोककर सिलेक्टर्स की चिंता बढ़ा दी हैं। यह उनके फर्स्ट क्लास का 200वां मैच है और इसमें उन्होंने अपने अंदाज में बैटिंग कर हरियाणा के गेंदबाजों के होश उड़ाए। रहाणे को 108 रन के निजी स्कोर पर अनुज ने चलता किया।
Ajinkya Rahane ने अपने 200वें फर्स्ट क्लास मैच में जड़ा शतक
दरअसल, मुंबई टीम के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने 165 गेंदों का सामना करते हुए शानदार शतक जड़ा। नंबर 4 पर बैटिंग करने उतरे रहाणे के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 41वां शतक रहा।
अभी तक वह टेस्ट में 12 शतक जड़ चुके हैं। वह रेड बॉल फॉर्मेट में 14 हजार रन के करीब हैं। हरियाणा के खिलाफ खेले गए मैच में उनके अलावा सूर्यकुमार यादव और शिवम दुब ने भी शानदार प्रदर्शन किया। रहाणे ने सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 129 रन और दुबे के साथ 5वें विकेट के लिए 85 रन बनाए।
रहाणे काफी समय से शतक बनाने में असफल हो रहे थे
रहाणे ने पिछले 6 मैचों में 3 बार 90 और 99 रन बनाकर आउट हो गए थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्रा के खिलाफ वह 95 रन बनाकर आउट हो गए थे। बड़ौदा के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 98 रन बनाए। मेघालय के खिलाफ पिछले रणजी मैच में रहाणे ने 96 रनों की पारी खेली थी।
वहीं, हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल 3 मैच में मुंबई की टीम ने शानदार कमबैक किया। शार्दुल ने 6 विकेट लेकर हरियाणा के बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था। हरियाणा की टीम पहली पारी में 301 रन बना पाई थी। इसके जवाब में मुंबई की टीम 315 रन पर सिमट गई। मुंबई की टीम दूसरी पारी में 339 रन पर ऑलआउट हो गई।
Ajinkya Rahane ने कब खेला था भारत के लिए आखिरी मैच?
अंजिक्य रहाणे काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस मैच की पहली पारी में वह 8 रन बना पाए थे। वहीं, साल 2017 में उन्होंने आखिरी बार वनडे मैच खेला था, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उनके बल्ले से नाबाद 34 रन निकले थे।
Ajinkya Rahane आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?
IPL में रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन में अंजिक्य को केकेआर ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले साल 2024 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। आईपीएल 2024 में अंजिक्य ने 13 मैच खेलते हुए 242 रन बनाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।