Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranji Trophy: सूर्यकुमार यादव के अच्‍छे दिन कब आएंगे? खराब समय नहीं छोड़ रहा पीछा; सिर्फ इतने रन पर हुए क्‍लीन बोल्‍ड - Video

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 03:41 PM (IST)

    भारतीय टी20 कप्‍तान सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म रणजी ट्रॉफी में भी जारी रहा। हरियाणा के खिलाफ क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव बहुत जल्‍दी बोल्‍ड होकर पवेलियन लौट गए। पता हो कि हरियाणा और मुंबई के बीच क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला लाहली के बजाय कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जा रहा है। सूर्या ने आउट होने से पहले दो बाउंड्री जमाई।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टी20 टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव का अच्‍छा समय पता नहीं कब आएगा। पिछले कुछ समय से रन बनाने को तरस रहे सूर्यकुमार यादव को उम्‍मीद थी कि रणजी ट्रॉफी क्‍वार्टर फाइनल मैच में अपनी खोई लय पा लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स मुकाबले में मुंबई के लिए खेल रहे सूर्यकुमार यादव की पारी केवल 5 गेंदों की रही। इस दौरान उन्‍होंने 2 चौके जमाकर 9 रन बनाए। सूर्या को सुमित कुमार ने क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। जी हां, सूर्यकुमार यादव 5 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए।

    लगातार संघर्ष कर रहे सूर्या

    सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से फॉर्म के लिए तरस रहे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने क्रमश: 2,0,14,12,0 रन बनाए। इससे पहले वह घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुछ खास नहीं कर सके थे।

    यह भी पढ़ें: IND Vs ENG 5th T20I: कैसे Suryakumar Yadav करेंगे फॉर्म में वापसी? पूर्व क्रिकेटर ने दे दी बड़े काम की सलाह

    मुंबई के टॉप ऑर्डर ने किया निराश

    बता दें कि मुंबई ने हरियाणा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। मुंबई ने केवल 65 रन के स्‍कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। ओपनर आयुष म्‍हात्रे को अंशुल कंबोज ने मैच की पहली गेंद पर बोल्‍ड किया। इसके बाद आकाश आनंद (10) को सुमित कुमार ने बोल्‍ड किया।

    सिद्धेश लाड (4) को कंबोज ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। फिर सूर्या बोल्‍ड होकर पवेलियन लौटे। जल्‍द ही शिवम दुबे (28) को चहल ने अपनी फिरकी में उलझाया और दलाल के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह मुंबई की आधी टीम केवल 65 रन के स्‍कोर पर पवेलियन जा पहुंची थी।

    मुलानी-कोटियान ने मुंबई को संभाला

    इसके बाद अजिंक्‍य रहाणे (31) और शार्दुल ठाकुर (15) के विकेट गिरे। मुंबई ने 113 रन के स्‍कोर पर सात विकेट गंवा दिए थे। तब शम्‍स मुलानी और तनुष कोटियान ने आठवें के लिए 84 रन की साझेदारी की और टीम का स्‍कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उम्‍मीद की जा रही है कि ये दोनों बल्‍लेबाज क्रीज पर जमे रहेंगे और मुंबई को विशाल स्‍केर तक पहुंचाएंगे।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड जो किसी टीम के लिए तोड़ना हुआ नामुमकिन, इंग्‍लैंड बना ताजा शिकार