Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG 5th T20I: कैसे Suryakumar Yadav करेंगे फॉर्म में वापसी? पूर्व क्रिकेटर ने दे दी बड़े काम की सलाह

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 10:41 AM (IST)

    Piyush Chawla on Suryakumar Yadav पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर पीयूष चावला का मानना है कि सूर्यकुमार यादव अगर विकेट पर धैर्य अपनाने से फिर अपनी लय में होंगे। बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन न निकलना चिंता का विषय बनता जा रहा है। जहां भी क्रिकेटर पहुंच रहे हैं वहां आजकल चर्चा के केंद्र में सूर्यकुमार यादव ही रहते हैं।

    Hero Image
    IND Vs ENG 5th T20I: सूर्यकुमार यादव को Piyush Chawla ने दी अहम सलाह

    आदित्य राज, गुरुग्राम। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन न निकलना चिंता का विषय बनता जा रहा है। जहां भी क्रिकेटर पहुंच रहे हैं, वहां आजकल चर्चा के केंद्र में सूर्य कुमार यादव ही रहते हैं। चर्चा के केंद्र में यही रहता है कि सूर्यकुमार यादव को फिलहाल अपनी बैटिंग स्टाइल बदलनी होगी। आते ही प्रहार करने की रणनीति छोड़नी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs ENG 5th T20I: सूर्यकुमार यादव को Piyush Chawla ने दी अहम सलाह

    दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav Form) की उनकी बैटिंग स्टाइल को गेंदबाज पूरी तरह समझ चुके हैं। इस वजह वे उन्हें प्रहार शुरू करने का मौका ही नहीं दे रहे। नतीजा यह है कि टी-20 फार्मेट की कप्तानी संभालने के बाद से बहुत बेहतर करने की बात तो दूर, जीरो पर भी पवेलियन लौट चुके हैं।

    शुक्रवार को पुणे में इंग्लैंड (India vs England 5th T20I Match Today) के साथ खेले गए मुकाबले में भी सूर्य कुमार यादव का बल्ला नहीं चला। टीम की जीत हो गई लेकिन उनका बल्ला नहीं चलने से प्रशंसकों में काफी निराशा है। शनिवार को पूर्व क्रिकेटर व कंमेंटेटर पीयूष चावला गुरुग्राम के क्राउन प्लाजा होटल में वर्कवियर ब्रांड हरफुन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे।

    प्रशंसकों की जिज्ञासाओं को दूर करने के लिए दैनिक जागरण ने सूर्य कुमार यादव की बैटिंग स्टाइल को लेकर कई सवाल पूछे। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा,

    "सूर्यकुमार यादव अपनी स्टाइल में ही हिट रहे हैं। उनकी स्टाइल की पूरी दुनिया दीवानी है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी स्टाइल से बहुत कुछ दिया है। फिलहाल वह लय में नहीं है। ऐसा कई बार होता है। अधिकतर खिलाड़ियों के जीवन में ऐसा समय आ जाता है। ऐेसे में आवश्यकता है खुद के ऊपर विशेष ध्यान देने की। सूर्य कुमार यादव को स्टाइल बदलने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि यही उनकी ताकत है। आवश्यकता है विकेट पर धैर्य रखने की। पहले बाल से ही नहीं कुछ बाल आने के बाद वह प्रहार करना शुरू करें। इससे धीरे-धीरे वह फिर से अपनी लय में आ जाएंगे। लय में आने के बाद फिर अपने अंदाज में ही प्रहार करें।"

    'दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है'

    भारतीय टीम की मजबूती के बारे में पीयूष चावला ने कहा कि फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में सभी बेहतर कर रहे हैं। खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय है। कुछ समय ऐसा होता है जब किसी का रिप्लेसमेंट बहुत आसान नहीं होता। जैसे इस समय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ है। वह गजब की लय में हैं। उनका रिप्लेसमेंट आसान नहीं। फिलहाल उनका किसी से मुकाबला ही नहीं।

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th T20I: आखिरी टी-20 में सूर्या-संजू की फार्म पर नजरें, इंग्‍लैंड चाहेगी दूसरी जीत

    Virat Kohli की खराब फॉर्म पर भी बोले पीयूष

    13 साल बाद शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में उतरे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नहीं चलने के सवाल पर पीयूष चावला ने कहा कि वे इतने रन बना चुके हैं कि एक-दो मैच में बल्ला नहीं चलने से प्रशंसक हताश नहीं होंगे। आज की तिथि में उनका कोई मुकाबला ही नहीं है। वे हर फार्मेट में रनों की वर्षा करने की क्षमता रखते हैं। कोई जरूरी नहीं कि व्यक्ति हर बार सर्वश्रेष्ठ दे। एक-दो बार फेल होने का यह मतलब नहीं कि क्षमता में कमी आ गई है।