SA vs PAK Test: तेज गेंदबाजों का दिखा दबदबा, पहले दिन गिरे 13 विकेट; साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे। तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। अफ्रीका के डेन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश ने मिलकर 9 विकेट चटकाए। डेन ने पांच तो बॉश ने चार विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान के शहजाद ने दो तो अब्बास ने एक विकेट हासिल किया। दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 83 रन बना लिए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के साथ वही किया जो वह सेंचुरियन में हमेशा करता है। पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र के दूसरे घंटे में ही उन्होंने पाकिस्तान पर धावा बोल दिया और फिर 211 रन पर ढेर कर दिया। कागिसो रबाडा और मार्को जेनसन की शानदार गेंदबाजी के बाद कॉर्बिन बॉश और डेन पैटरसन ने इसका फायदा उठाया। पैटरसन ने पांच तो डेब्यूटेंट बॉश ने चार विकेट चटकाए।
हालांकि, पाकिस्तान ने भी गेंद से शानदार तरीके से जवाब दिया और साउथ अफ्रीका के तीन विकेट चटकाए, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक 82 रन जोड़कर अफ्रीका ने बेहतर खेल दिखाया। मार्करम 47 और कप्तान बावूमा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहले दिन तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। तेज गेंदबाजों ने मिलाकर कुल 13 विकेट निकाले।
1st Test - Pakistan vs South Africa
— PCB Live Scores (@TheRealPCB_Live) December 26, 2024
Stumps (Day 1) at SuperSport Park, Centurion
South Africa: 82-3 (22 ov)
Pakistan: 211-10 (57.3 ov)
Scorecard: https://t.co/DBTw78lC0l#SAvPAK | #BackTheBoysInGreen
डेन और बॉश की घातक गेंदबाजी
दिन की शुरुआत में बावूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर शान मसूद (17) का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डेन ने सैम अयूब (14) और बाबर आजम (4) को आउट कर पाकिस्तान को बड़े झटके दिए। बॉश और डेन ने मिलकर 9 विकेट चटकाए। कामरान और रिजवान ने 81 रन की साझेदारी कर टीम को ट्रैक पर लाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।
पहले दिन गिर 13 विकेट
पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन कामरान गुलाम ने बनाए। वह 54 रन बनाकर डेन का शिकार बने। अमेर जमाल ने 28 रन और रिजवान ने 27 रन का योगदान दिया। डेन और बॉश के अलावा मार्को यान्सन को एक विकेट मिला। पाकिस्तान के 212 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही। टोनी डी जोर्जी दो रन बनाकर खुर्रम शहजाद का शिकार बने। इसके बाद रायन रिकेलटन भी 8 रन बनाकर शहजाद का शिकार बने। ट्रिस्टन स्टब्स को 9 के योग पर अब्बास ने आउट किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।