Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK Test: तेज गेंदबाजों का दिखा दबदबा, पहले दिन गिरे 13 विकेट; साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 10:32 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे। तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। अफ्रीका के डेन पैटरसन और कॉर्बिन बॉश ने मिलकर 9 विकेट चटकाए। डेन ने पांच तो बॉश ने चार विकेट लिए। वहीं पाकिस्तान के शहजाद ने दो तो अब्बास ने एक विकेट हासिल किया। दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 83 रन बना लिए थे।

    Hero Image
    साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर बनाई मजबूत पकड़। फोटो- SA

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के साथ वही किया जो वह सेंचुरियन में हमेशा करता है। पहले टेस्ट मैच के पहले सत्र के दूसरे घंटे में ही उन्होंने पाकिस्तान पर धावा बोल दिया और फिर 211 रन पर ढेर कर दिया। कागिसो रबाडा और मार्को जेनसन की शानदार गेंदबाजी के बाद कॉर्बिन बॉश और डेन पैटरसन ने इसका फायदा उठाया। पैटरसन ने पांच तो डेब्यूटेंट बॉश ने चार विकेट चटकाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पाकिस्तान ने भी गेंद से शानदार तरीके से जवाब दिया और साउथ अफ्रीका के तीन विकेट चटकाए, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक 82 रन जोड़कर अफ्रीका ने बेहतर खेल दिखाया। मार्करम 47 और कप्तान बावूमा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहले दिन तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। तेज गेंदबाजों ने मिलाकर कुल 13 विकेट निकाले।

    डेन और बॉश की घातक गेंदबाजी

    दिन की शुरुआत में बावूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर शान मसूद (17) का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद डेन ने सैम अयूब (14) और बाबर आजम (4) को आउट कर पाकिस्तान को बड़े झटके दिए। बॉश और डेन ने मिलकर 9 विकेट चटकाए। कामरान और रिजवान ने 81 रन की साझेदारी कर टीम को ट्रैक पर लाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

    पहले दिन गिर 13 विकेट

    पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन कामरान गुलाम ने बनाए। वह 54 रन बनाकर डेन का शिकार बने। अमेर जमाल ने 28 रन और रिजवान ने 27 रन का योगदान दिया। डेन और बॉश के अलावा मार्को यान्सन को एक विकेट मिला। पाकिस्तान के 212 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही। टोनी डी जोर्जी दो रन बनाकर खुर्रम शहजाद का शिकार बने। इसके बाद रायन रिकेलटन भी 8 रन बनाकर शहजाद का शिकार बने। ट्रिस्टन स्टब्स को 9 के योग पर अब्बास ने आउट किया।

    यह भी पढ़ें- SA vs PAK: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का किया एलान, 3 साल बाद अनुभवी तेज गेंदबाज की वापसी

    यह भी पढे़ं- बॉक्सिंग डे पर दिखा अनोखा नजारा, कुल 8 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू; एक टेस्ट मैच में 6 प्लेयर्स को मिली कैप