Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs PAK: पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन का किया एलान, 3 साल बाद अनुभवी तेज गेंदबाज की वापसी

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 09:03 PM (IST)

    पाकिस्तान ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में बाबर आजम को मौका मिला है। वहीं तीन साल बाद अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की वापसी हुई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होगा। साउथ अफ्रीका ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी।

    Hero Image
    पाकिस्तान टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने 34 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। अब्बास ने 25 टेस्ट में 90 विकेट लिए हैं और आखिरी बार अगस्त 2021 में जमैका के किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने पिछले साल अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 132 रन बनाने वाले अब्दुल्ला शफीक को टीम में नहीं चुना। दाएं हाथ के शफीक साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में से किसी में भी अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। शान मसूद, सैम अयूब के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक बनाए थे।

    बाबर आजम को भी मिली जगह

    बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। बाबर ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। 30 वर्षीय बाबर, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक बनाने के बाद फॉर्म में हैं, को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहने वाले तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद की भी वापसी हुई है।

    सलमान आगा एकमात्र स्पिनर

    इस तेज गेंदबाज को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान शरीर के बाएं हिस्से में चोट लगी थी, जिसमें पाकिस्तान को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। शहजाद के पास तेज गेंदबाजी विभाग में आमिर जमाल, अब्बास और नसीम शाह हैं। सलमान आगा पहले टेस्ट के लिए मेहमान टीम के लिए एकमात्र स्पिन गेंदबाजी विकल्प हैं। सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान और कामरान गुलाम मजबूत मध्यक्रम बनाते हैं।

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

    शान मसूद, सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास