बॉक्सिंग डे पर दिखा अनोखा नजारा, कुल 8 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू; एक टेस्ट मैच में 6 प्लेयर्स को मिली कैप
बॉक्सिंग डे पर कई टेस्ट मैच खेले जाए रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास का डेब्यू कराया। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 30 साल के कॉर्बिन बॉश को डेब्यू कैप सौंपी। वहीं जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच में कुल छह खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आगाज 26 दिसंबर से हुआ है। कई देश एक दूसरे के आमने-सामने हैं। एक तरफ जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया जंग लड़ रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से हो रहा है। इनके अलावा अफगानिस्तान की टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज में जिम्बाब्वे से भिड़ रही है। खास बात यह रही की बॉक्सिंग डे टेस्ट में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। यही नहीं एक टेस्ट मैच में तो छह खिलाड़ियों को डेब्यू कैप दी।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल के सैम कोंस्टास का डेब्यू कराया। मेलबर्न में इस 19 साल के खिलाड़ी ने डेब्यू करके इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए। कोंस्टास ने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जड़ने का बड़ा कारनामा भी किया।
From the backyard to the Baggy Green.
— Cricket Australia (@CricketAus) December 25, 2024
This is Sam Konstas’ journey to Test cricket 🇦🇺 #AUSvIND pic.twitter.com/lBUT5bczAn
कॉर्बिन बॉश ने रचा इतिहास
इसके अलावा साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान बॉक्सिंग डे टेस्ट में 30 साल के कॉर्बिन बॉश का टेस्ट डेब्यू हुआ। कॉर्बिन बॉश ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेकर बड़ा कीर्तिमान रचा। वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। वहीं, दो टेस्ट मैच के पहले टेस्ट मैच में एक दो नहीं कुल छह खिलाड़ियों का डेब्यू करा दिया।
एक साथ छह खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच में एक साथ छह खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंपी। जिम्बाब्वे की ओर से प्लेइंग इलेवन में 3 नए चेहरों को मौका दिया गया, जबकि अफगानिस्तान ने भी 3 खिलाड़ियों को टेस्ट डेब्यू कैप सौंपी। इस तरह एक ही टेस्ट मैच में 6 खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू हुआ जो टेस्ट क्रिकेट में बहुत कम देखने को मिलता है।
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) December 26, 2024
अफगानिस्तान की ओर से सेदिकुल्लाह अटल, एएम गजनफर और अजमतुल्लाह उमरजई को टेस्ट कैप सौंपी गई, जबकि जिम्बाब्वे ने सैम करन के बड़े भाई बेन करन, ट्रेवर ग्वांडू और न्यूमैन न्याम्हुरी को पहली बार टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
𝐄𝐱𝐜𝐢𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐌𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐃𝐞𝐛𝐮𝐭𝐚𝐧𝐭𝐬! 🙌👍
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 26, 2024
Congratulations to left-hand top-order batter Sediqullah Atal, fast-bowling all-rounder @AzmatOmarzay, and the mystery spinner AM Ghazanfar for embarking on their journeys in the longest form of the game. 🤩… pic.twitter.com/Mo20w4gsnp
यह भी पढे़ं- Jasprit Bumrah बने MCG के नए 'विकेट किंग', ट्रेविस को 0 पर आउट कर तोड़ डाला अनिल कुंबले का महारिकॉर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।