वकार के नहीं अब रिजवान के होंगे चर्चे, खत्म हुआ 22 साल का सूखा; ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने जीती वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया। पहला वनडे हारने के बाद टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले पाकिस्तान की टीम 22 साल पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी। सीमित ओवर्स क्रिकेट में मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनने के बाद पाकिस्तान की यह पहली सीरीज है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कमाल कर दिया। तीन वनडे मैच की सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की। आखिरी वनडे मैच में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से शिकस्त दी। साल 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की यह पहली वनडे सीरीज जीत है।
मोहम्मद रिजवान से पहले वकार यूनुस की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने साल 2002 में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया में 3 मैच की वनडे सीरीज जीती थी। तब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग थे। पाकिस्तान की इस जीत में तेज गेंदबाजों ने अहम रोल अदा किया। पाकिस्तानी पेसर्स ने 26 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 10, शाहीन अफरीदी ने 8, नसीम शाह ने 5 और मोहम्मद हसनैन ने 3 विकेट लिए।
आसान रही जीत
इस मैच की बात करें तो लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। अब्दुल्लाह शफीक और सैम अयूब ने मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। शफीक ने 1 चौके और एक छक्के की मदद से 53 गेंद पर 37 रन बनाए। वहीं, अयूब ने 52 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके के अलावा एक छक्का शामिल था।
बाबर-रिजवान ने पहुंचाया जीत तक
दोनों के आउट होने के बाद बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। दोनों के बीच नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई। बाबर ने चार चौके की मदद से 28 गेंद पर 30 रनों का योगदान दिया, जबकि रिजवान ने नाबाद 30 रन बनाए। इस दौरान रिजवान ने 27 गेंद खेली और दो छक्के के अलावा एक चौके भी जड़ा।
पाक तिकड़ी के तूफान में उड़े कंगारू
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गई। सीन एबॉट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके के अलावा एक छक्का शामिल रहा। मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन की पारी खेली।
इसके अलावा एडम जाम्पा (13), एरॉन हॉर्डी (12) और स्पेंसर जॉनसन ( नाबाद 11) ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके। पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि हारिस रऊफ को 2 और मोहम्मद हसनैन को एक विकेट मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।