'Yuvraj Singh की झलक', पाकिस्तान के बल्लेबाज ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर जड़ा छक्का; Video मचा रहा तबाही
पाकिस्तान के ओपनर सैम अय्यूब ने शुक्रवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर फाइन लेग की दिशा में छक्का जड़ा। अय्यूब ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह की यादें ताजा कर दी क्योंकि दोनों की स्टाइल एक जैसी थी। सैम अययूब के शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 9 विकेट से रौंदा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के ओपनर सैम अय्यूब ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर फ्लिक शॉट के जरिये छक्का जड़कर भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की यादें ताजा कर दी।
पाकिस्तान ने एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 163 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने कहर बरपाती गेंदबाजी करके पांच कंगारू बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके बाद सैम अय्यूब (82) और अब्दुल्लाह शफीक (64*) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद बाबर आजम को घेरा, कप्तानी पर कही खतरनाक बात
अय्यूब के शॉट ने लूटी महफिल
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला पर्थ में रविवार को खेला जाएगा। बहरहाल, सैम अय्यूब के फ्लिक शॉट की जमकर तारीफ हो रही है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान आधा दर्जन छक्के जमाए, लेकिन महफिल फ्लिक शॉट लूट ले गया।
Flipped around the corner - for SIX! #AUSvPAK pic.twitter.com/9D7sWOCoFM
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 8, 2024
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 12वें ओवर की है। मिचेल स्टार्क ने लेंथ गेंद डाली, जिस पर पाकिस्तानी ओपनर ने बल्ला घुमा दिया। गेंद तेज रफ्तार से फाइन लेग की दिशा में छक्के के लिए गई। इस शॉट को देखते ही क्रिकेट फैंस को युवराज सिंह की याद आई। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने ब्रेट ली की गेंद पर ऐसा शॉट खेला था, जो भी फैंस के जहन में ताजा है।
Video courtesy: The Sports Club
सात साल में पहली जीत
पाकिस्तान ने दूसरा वनडे जीतकर एक खास उपलब्धि हासिल की। पाकिस्तान ने सात साल बाद यानी 2017 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में पहली वनडे जीत दर्ज की। पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे मोहम्मद रिजवान ने भी इस मुकाबले में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की। रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के दौरान कुल छह कैच लपके।
बहरहाल, पाकिस्तान ने मैच भले ही जीता हो, लेकिन उसे अपनी फील्डिंग के कारण जमकर खरी-खरी सुनना पड़ी। जब शाहीन अफरीदी ने एकदम आसान कैच टपकाया तो कमेंट्री बॉक्स में मौजूद वसीम अकरम ने अपना माथा पकड़ लिया था। पाकिस्तान की कोशिश होगी कि तीसरे वनडे में अपनी गलती सुधारकर सीरीज जीते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।