Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AUS vs PAK: शाहिद अफरीदी ने पाकिस्‍तान की ऑस्‍ट्रेलिया पर जीत के बाद बाबर आजम को घेरा, कप्‍तानी पर कही खतरनाक बात

    Updated: Fri, 08 Nov 2024 06:41 PM (IST)

    3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्‍तान ने ऑस्‍ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। इसके साथ ही पाक टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली है। मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी में यह पाकिस्‍तान की पहली जीत है। इस जीत पर दिग्‍गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने खुशी जताई है। साथ ही उन्‍होंने कप्‍तानी को लेकर बड़ी बात कही।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान ने 9 विकेट से जीता मुकाबला। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा। इसके साथ ही पाकिस्‍तान ने वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। व्‍हाइट बॉल के नए कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान के नेतृत्‍व में पाकिस्‍तान की यह पहली जीत है। इससे पहले पाकिस्‍तान टीम ने सीरीज का हार के साथ आगाज किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान की शानदार जीत के बाद दिग्‍गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को आड़े हाथों लिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने पाकिस्‍तान के नए कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान की तारीफ भी की है।

    अफरीदी ने की जमकर तारीफ

    अफरीदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पाकिस्‍तान टीम के शानदार वापसी प्रदर्शन की तारीफ की। अपनी पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, "इंस्‍पायर करता है, तो टीम सक्रिय हो जाती है! एडिलेड में पाकिस्तान ने क्या शानदार वापसी की, विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर उसके घरेलू मैदान पर पहली बार नौ विकेट से जीत हासिल की! यह जीत आने वाले वनडे मैचों के लिए बहुत बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है। 'अद्भुत' शब्द शायद ही रिजवान, हारिस, शाहीन, सईम और अब्दुल्ला के आज के शानदार प्रदर्शन के साथ न्याय करता है। दोस्तों, खुद पर भरोसा रखें और इंशाअल्लाह और भी सफलताएं आने वाली हैं।"

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते उतरी ऑस्‍ट्रेलिया टीम 163 रन पर सिमट गई। पाकिस्‍तान की ओर से बर्थडे बॉय हारिस रऊफ ने शानदार गेंदबाजी की। उन्‍होंने 8 ओवर में 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने 3 और नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन ने 1-1 विकेट चटकाया।

    ये भी पढ़ें: AUS vs PAK 2nd ODI: Haris Rauf-Shaheen Afridi ने गेंद से ढाया कहर, पाकिस्‍तान ने कंगारुओं को घर में धोया

    सईम ने खेली मैच जिताऊ पारी

    जवाब में पाकिस्‍तान ने 26.3 ओवर में 1 विकेट खोकर ही टारगेट को चेज कर लिया। सलामी बल्‍लेबाज सईम अय्यूब ने 71 गेंदों पर 82 रन बनाए। साथ ही अब्दुल्ला शफीक 69 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली। बाबर आजम 20 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

    ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: Mohammad Rizwan ने विकेट के पीछे किया गजब का कारनामा, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी